ADMIN 03:29:14 PM 11 Jul, 2016

बहुत शानदार बात लिखी गाँव में
नीम के पेड़ कम हो रहे है घरों में
कड़वाहट बढती जा रही है !

जुबान में मीठास कम हो रही है ,
शरीर मे शुगर बढती जा रही है !
किसी महा पुरुष ने सच ही कहा था ।

की जब किताबे सड़क किनारे रख कर बिकेगी
और जूते काँच के शोरूम में तब समझ जाना
के लोगों को ज्ञान की नहीं जूते की जरुरत है।

Related to this Post: