ADMIN 03:49:30 PM 01 Oct, 2017

तीन आलसी कामचोर एक साथ खाना खा रहे थे।

खाने में नमक कम था तो सवाल यह उठा कि नमक कौन लाएगा ?

एक आलसी बोला, 'जो पहले बोलेगा वह नमक लाएगा।'

सब बैठे रहे। न कोई बोला और न ही किसी ने खाना खाया।

तीन दिन गुजर गए और तीनों बेहोश हो गए।
लोगों ने सोचा तीनों मर चुके हैं।

अंतिम संस्कार की तैयारी हुई
और
पहले को जलाया जाने लगा तो वह बोल पड़ा,

'अरे मैं जिंदा हूं।' तभी बाकी दो आलसी चिल्लाए,
'चल बेटा अब नमक ला!"

Related to this Post: