Home
Forum
Login
ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
शादी से पहले दुनिया घूम लेनी चाहिए
क्योंकि
शादी के बाद दुनिया ही घूम जाती हैं
😂😂😂😂
Back
Forum
Related to this Post:
#33 ADMIN
02:23:13 PM 11 Feb, 2016
शादी के पहले दिन लड़का नरभसा रहा था कि पत्नी से बात कैसे शुरू की जाये।
कमरे में पहुंचा। 5 मिनट के लिए तो दुल्हनके पास चुपचाप बैठा रहा। उसके बाद धीरे से बोला:
"का नाम ह तहार?" 😎??
दुल्हन शरमाते हुए बोली:
"काहे, बियाह के कार्ड पर तोहरे मौसी के नाम छापल रहल का.." 😧😧
#201 ADMIN
08:30:17 PM 11 Apr, 2016
शादी मे फोटोग्राफर बनने का मजा😜😆
लड़कीया - मेरी लो ना
मेरी अकेली की लो
ये मेरी फ्रेंड है, हम दोनों
की साथ मे लो
ये मेरी छोटी बहन की भी लो
खड़े-खड़े लेना
मेरी आगे से लो
तुमने तो मेरी ली ही नही
पहले मेरी लो फिर उसकी लेना
दुल्हन की बार-बार लेना
अब हमारे मुह बोले भाई की भी लो
भाई कहाँ है?
वो जो मैसेज पढ रहा है
भैयाजी स्माईल
हाहाहाहाहाहा हाहाहाहाहाहा......
हँसो मत ओर अब आगे फारवर्ड करो जल्दी
लैटेस्ट है फैंक दे मार्केट में....
😂😂😂😂😂😂😂😂
#381 ADMIN
11:21:10 AM 11 Jul, 2016
लड़कियों के तो मजे हैं।
शादी से पहले पापा की परी, शादी के बाद घर की लक्ष्मी।
लड़कों का क्या है,
शादी से पहले पापा से पिटते हैं, शादी के बाद बीवी से
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
#387 ADMIN
02:02:35 PM 11 Jul, 2016
हँसना तो पड़ेगा............😜😜😜😜
⬇⬇⬇⬇
बॉस👲 ने एक चुलबुली निहायती खूबसूरत👌
सेकेट्री👸 को काम पर रखा......😃😃😃
लेकिन 10 दिन बाद ही उसके बॉस ने 27वें माले से कूदकर आत्महत्या कर ली....
इंस्पेक्टर👮:-
कमरे में उस वक़्त कौन कौन मौजूद था..???
सेकेट्री👸:-जी.......सिर्फ में थी
इंस्पेक्टर👮:-आखिर क्या हुआ.....???
उसने खुदकुशी क्यों की..???
सेकेट्री👸:-सर..वो बहुत ही अच्छे इंसान थे
एक दिन उन्होंने मुझे 2लाख रु
का ड्रेस उपहार में दिया....!!!!
फिर एक दिन उन्होंने मुझे 15लाख
की कीमत वाला हीरो का हार
खरीद कर दिया.........!!!!!
अभी.....
परसों ही वो मेरे लिए 5लाख की
हीरे की अंगूठी लेकर आये थे.....
ये देखिये मेरी ऊँगली में अभी भी
है...........सर...
इंस्पेक्टर👮:-फिर .....??????
सेकेट्री👸:-आज ही उन्होंने मुझे शादी के
लिए प्रपोज़ किया था......
इंस्पेक्टर👮:-ह्म्म्म....तो....???
सेकेट्री👸:-तभी उसी वक़्त मेरे पापा का मुझे
फोन आ गया........
मेने अपने पापा से अपने बॉस की
तारीफ़ करते हुए कहा............
पापा आप अगर यहां होते तो
देखते कि मेरे बॉस मुझे कितना
प्यार करते है..........
और आप हो कि, मुझे हमेशा यही
कहते रहते हो ,, कि.......
पप्पू बेटा!, लड़की बनकर मत घूमा
कर.........
बस......बॉस ने यह सुना और सीधे
छलांग मार दी..........
😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜
.
.
शिक्षा:-
Market में पैसा लगाने से पहले
Product की पूरी जानकारी ले लें...
😲😲😃😜😷😨😡😉😉😉
#653 ADMIN
07:56:48 AM 11 Dec, 2016
अकबर- बीरबल से।
वादा कर बीरबल कि तेरी शादी होगी तो।
.
तेरी बीवी को kiss मैं करूँगा पहले ।.
.
बीरबल – बिलकुल हुजुर पर मेरी भी एक शर्त है ।
अकबर- क्या.??? शर्त है ।
।
।
।
बीरबल- मैं शादी आपकी बहन से करूँगा .।।
😁😁😁😁
अकबर आज तक होश में नहीं आया
😜😜😜
साला बीरबल से पंगा
#864 ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
एक लड़की ज्योतिषी के पास गयी।
.
लड़की: बाबा मेरे दो प्रेमी हैं।
.
मेरी शादी किस से होगी?
.
कौन होगा वो किस्मत वाला?
.
.
ज्योतिषी: पहले वाले से तेरी शादी होगी
और दूसरा किस्मत वाला कहलाएगा।
😜😜😜😜
#941 ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
पत्नी बार बार मां पर इल्जाम लगाए जा रही थी......
और
पति बार बार उसको अपनी हद में
रहने की कह रहा था
लेकिन पत्नी चुप होने का नाम ही नही ले रही थी
व् जोर जोर से चीख चीखकर कह रही थी कि
"उसने अंगूठी टेबल पर ही रखी थी
और तुम्हारेऔर मेरे अलावा इस कमरें मे कोई नही आया
अंगूठी हो ना हो मां जी ने ही उठाई है।
।बात जब पति की बर्दाश्त के बाहर हो गई तो
उसने पत्नी के गाल पर एक जोरदार तमाचा देमारा अभी
तीन महीने पहले ही तो शादी हुई थी ।
पत्नी से तमाचा सहन नही हुआ वह घर छोड़कर जाने लगी
और जाते जाते पति से एक सवाल पूछा
कि तुमको अपनी मां पर इतना विश्वास क्यूं है..??
तब पति ने जो जवाब दिया
उस जवाब को सुनकर
दरवाजे के पीछे खड़ी मां ने सुना
तो
उसका मन भर आया
पति ने पत्नी को बताया कि
"जब वह छोटा था तब उसके पिताजी गुजर गए
.
मां मोहल्ले के घरों मे झाडू पोछा लगाकर जो कमा पाती थी
उससे एक वक्त का खाना आता था
मां एक थाली में मुझे परोसा देती थी
और
खाली डिब्बे को ढककर रख देती थी
और
कहती थी
मेरी रोटियां इस डिब्बे में है बेटा तू खा ले
मैं भी हमेशा आधी रोटी खाकर कह देता था
कि मां मेरा पेट भर गया है मुझे और नही खाना है
मां ने मुझे मेरी झूठी आधी रोटी खाकर मुझे पाला पोसा और बड़ा किया है
आज मैं दो रोटी कमाने लायक हो हूं
लेकिन यह कैसे भूल सकता हूं कि मां ने उम्र के उस पड़ाव पर अपनी इच्छाओं को मारा है,
.
.
..
वह मां आज उम्र के इस पड़ाव पर किसी अंगूठी की भूखी होगी ...
.यह मैं सोच भी नही सकता
तुम तो तीन महीने से मेरे साथ हो
मैंने तो मां की तपस्या को पिछले पच्चीस वर्षों से देखा है..
.यह सुनकर मां की आंखों से आंसू छलक उठे
वह समझ नही पा रही थी कि बेटा उसकी आधी रोटी का कर्ज चुका रहा है या वह बेटे
की आधी रोटी का कर्ज...
इस मैसज को शेयर करने के लिए कोई कसम नही है।।।
यदि अच्छा लगा हो ।।।।तभी शेयर करना ।
#1089 ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
"मोदी देश के ऐसे पहले पीएम बने
जिनके कार्यकाल में आप
डेबिट और क्रेडिट कार्ड के अलावा
शादी के कार्ड से भी
पैसे निकाल सकते हैं।"
#1341 ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
एक advocate अपनी शादी का कार्ड लेकर बैंक पंहुचा,
तब मैनेजर ने नियमानुसार उसे 2.5 लाख उसके खाते से निकाल दिए..
सात दिन बाद वही व्यक्ति फिर शादी का कार्ड लेकर पंहुचा तो मैनेजर ने पूछा अरे "वकील साहब अब किसकी किसकी शादी है?"
Advocate बोला--अबे किसकी क्या मेरी शादी ही है !
हैरत से मैनेजर बोला "वो हफ्ते भर पहले किसकी शादी थी?"
Advocate बोला -"वो मेरी ही शादी ही थी"
मैनेजर बोला -ऐसे कैसे.....?
Advocate बोला--"बावले पहली शादी से तलाक़ हो गया,ले तलाक़ के पेपर।
मैनेजर आश्चर्य से बोला- लेकिन इस बार भी लड़की उसी नाम की है,
Advocate बोला--अबे..उसी नाम की नहीं,वही है,उसी को तलाक़ देकर उसी से शादी कर रहा हूँ" क्यों तुझे कोई दिक्कत है ?"
Advocate को पैसे देने के बाद मेनेजर बेहोश हो गया.....
😜😜😝😝