मित्तरौं....भाईयों और बहनों..!
देश में हजारों हजार अपराधियों के खुले घुमने को लेकर हमारी सरकार वाकई चिंतित है।
पुलिस उन्हे पकड़ नहीं पा रही है।
कोर्ट उन्हें दंडित नहीं कर पा रहे हैं।
अतः सरकार ने यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक भारतीय को कल से दस दस कोड़े लगाये जायेंगे।
इससे थोड़ा दर्द होगा, लेकिन भाईयों और बहनों इस थोड़ी सी परेशानी के बदले याद रखिये कि सारे अपराधी भी अन्ततः सजा पायेंगे।
कृपया सहयोग करें
