ADMIN 05:30:00 AM 01 Jan, 1970

नेताओं से भरी एक बस जा रही थी
अचानक बस सड़क से नीचे उतरकर
खेत में एक पेड़ से जा टकराई।
खेत मालिक दौड़ता हुआ आया
सब कुछ देखकर उसने एक गढ्ढा खोदना शुरू किया
और फिर उसमें नेताओं को दफना दिया।

कुछ दिन बाद पुलिस को बस के एक्सीडेंट के बारे में पता लगा पुलिस ने किसान से पूछा कि सारे नेता कहां गए?

आदमी ने बताया कि उसने सभी को दफना दिया है पुलिस ने पूछा,
सब मर गए थे क्या?
आदमी बोला, नही, कुछ कह रहे थे कि वे नही मरे,
पर आप तो जानते ही हैं कि ये नेता झूठ कितना बोलते हैं।
अब उनकी बात का विश्वास नहीं किया जा सकता न?

Related to this Post: