कर्मचारी – (अपने बॉस से) सर,
कल से मै सात बजे घर चला जाऊंगा,
बॉस – क्यों..?
कर्मचारी – आपकी नौकरी से घर का गुजर नही चलता,
रात को रिक्शा चलता हूँ इसलिए..
बॉस – (भावुक हो कर) कभी भूख लगे तो
मेरे पास आ जाना मै भी रात को
पावभाजी का ठेला चलाता हूँ.
