Afsar 12:00:00 AM 10 May, 2017

संता जब भी कपडे धोता .
तब ही बारिश हो जाती।

1 दिन धूप निकली तो वो खुश हुआ और
दुकान पे सर्फ लेने गया।
.
वो जैसे ही दुकान पर गया बादल ज़ोर -ज़ोर
से गरज़ने लगे ।।

सांता फटाफट आसमान की तरफ मुह करके बोला...

क्या किधर

मैं तो बिस्कुट लेने आया हूँ । कसम से !!!

Related to this Post: