TIPU Bareilly@99 12:00:00 AM 15 Feb, 2017

औरते भी भगवान् की बनायीं एक ऐसी चीज़ है जिसे आज तक कोई समझ नहीं पाया...

फिर भी उनके बारे में कुछ रिसर्च करी और कुछ काम की बातें खोज निकली है...

1. वो बचत में विश्वास रखती है।

2. फिर भी वो बाज़ार से सबसे मेहेंगे कपडे खरीदती है।

3. हमेशा मेहेंगे कपडे खरीदती है लेकिन उनके पास पहनने के लिए कुछ नहीं होता।

4. वैसे तो पति से ये कहती है के पहन ने के लिए कुछ भी नहीं है लेकिन फिर भी तैयार होने के लिए घंटों लगाती है।

5. घंटों लगा कर तैयार होती है फिर भी संतुष्ट नहीं होती।

6. खुद अपने आप से संतुष्ट नहीं होती है और चाहती है के पति उनकी तारीफें करे।

7. यूँ तो उम्मीद करती है की पति तारीफ करे, लेकिन जब वो तारीफ करते है

और कहते हैं अच्छी लग रही हो तो यकीन नहीं करती और मुह फुला कर कहती है बस अच्छी .

Related to this Post: