Afsar 12:00:00 AM 27 Jul, 2017

1. अगर हथेली पर तम्बाकू-चूने के घर्षण से बिजली उत्पन्न हो सकती
तो आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा बिजली उत्पादक देश होता।

2. जिस तरह की गरमी पड़ रही है,
मोदी सरकार को अच्छे दिन लाने के बजाय ठन्डे दिन लाने का प्रयास करना चाहिए।

3. रोमिंग पर जब इनकमिंग के भी पैसे कटते हैं,
तब समझ में आता है कि क्षेत्रवाद देश के लिए कितना घातक है।

4. ज्यादा पैसा आ जाए तो नींद नहीं आती...
नींद आये तो ज्यादा पैसा नहीं आता।

5. फेसबुक वह जगह है जहां चूहे को देखकर हवा टाइट हो जाने वाले भी
अपनी हॉबीज में 'Adventure Sports' लिखते हैं।

6. कोई सुबह 10 बजे सोकर उठे तो जरूरी नहीं
कि वो आलसी ही हो ... हो सकता है कि उसके सपने बड़े हों।

7. कल को कोई अपनी पत्नी पर ये इलज़ाम भी लगा सकता है
कि तुम रोज़-रोज़ मैगी खिला कर मुझे मारने की कोशिश कर रही हो।

8. दिल्ली की एक लड़की को 12th की परीक्षा में 99।2% मार्क्स मिले हैं।
अरे इतना तो कभी हमारा फ़ोन भी चार्ज नहीं होता।

9. पत्नी जब गुस्सा होकर मायके जाती है
तो 10 मिनट में सबकुछ पैक कर लेती है...

लेकिन पता नहीं क्यूँ छुट्टी में घूमने की पैकिंग करने के लिए
उसे एक सप्ताह का समय भी कम पड़ जाता है।

Related to this Post: