आँखे बन्द करके जो प्रेम करे वो 'प्रेमिका' है।
आँखे खोल के जो प्रेम करे वो 'दोस्त' है।
आँखे दिखाके जो प्रेम करे वो 'पत्नी' है।
अपनी आँखे बंद होने तक जो प्रेम करे वो "माँ" है।
परन्तु आँखों में प्रेम न जताते हुये भी जो प्रेम करे वो "पिता" है।
दिल से पढ़िये और ग़ौर करें।
💓💞💕💓💗💓💕💖
(मम्मी और पापा ) का पैग़ाम 📨।
1. जिस दिन तुम हमें बूढ़ा 👴👵 देखो तब सब्र करना और हमें समझने की कोशिश करना💓।
2. जब हम कोई बात भूल जाएं तो हम पर गु़स्सा😡 मत करना औरअपना बचपन 👼👶 याद करना🔱।
3. जब हम बूढ़े 👵👴 होकर चल 🏃ना पायें तो हमारा सहारा 👫 बनना और अपना पहला क़दम👣याद करना।
4. जब हम बीमार🌾 हो जाएं, तो वो दिन याद करके हम पर अपने पैसे💰खर्च करना, जब हम तुम्हारी ख्वाहिशों 👔🎅🎁💝🎂को पूरी करने के लिये अपनी ख्वाहिशें क़ुरबान 💔🙇करते थे।
👪 हमें अपने से अलग करने से पहले याद करना वो दिन जब हमारे 🏡 से बाहर होने पर तुम्हारे 😭 आँख के आँसू नहीं रुकते थे!
👏👏👏👏👏👏👏🙌कृपया इस खूबसूरत संदेश हर दिल अज़ीज के साथ शेयर करें🙏☝और अपने माँ बाप 👴👵का आदर करें।
दुनियाभर के मैसेज तो हर कोई शेयर करता है । एक मैसेज माँ बाप के नाम भी. ......।
5 जनो को यह संदेश भेजो और देखो
अब आपका अच्छा समय शुरू
✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌👨👩
Mom or Dad ki lambi umar k liye 5 logon ko send kro
.....,i
Muje pata hai aap zaroor karoge.
