सन्ता ने रेलवे का रिज़र्वेशन फ़ॉर्म भर रिजर्वेशन काउंटर पर दिया पर काउंटर पर बैठे क्लर्क ने यह कह कर लौटा दिया कि इसे ठीक से भरो।
संता ने फॉर्म चेक किया और उसे फिर दिया, क्लर्क ने फिर लौटा दिया।
ऐसा दो तीन बार हुआ तो परेशान होकर पीछे खड़े व्यक्ति ने कहा- सन्ता जी,
जरा अपना फॉर्म मुझे दिखाईये तो।
अब सन्ता का फ़ॉर्म देख कर वह भी चकरा गया।
नाम उम्र लिंग
1. संता सिंह 42 है
2. प्रीतो कौर 38 नहीं है
3. दलवीर सिंह 12 छोटा सा
