मोदी -1 समोसा देना।
समोसेवाला - चटनी कौन सी? लाल या हरी?
मोदी - लाल,
हरी चटनी मत डालना।
मीडिया - मोदी ने "हरी"
चटनी को मना क्यों किया,
क्या यही secularism है..?
कांग्रेस - ये समोसे का अपमान है, इस्तीफ़ा
इस्तीफ़ा..!!
दिग्विजय सिंह - मैं तो बचपन में दूध की जगह
हरी चटनी पिया करता था।
केजरीवाल - आप पार्टी इसका विरोध करेगी,
सारे आपिये कल 1-1 किलो हरी चटनी पी कर धरना देंगे।
ओवैसी - ये भगवाकरण हम नहीं सहेंगे।
मायावती : मोदी जी ने दलित के
हाथ की हरी चटनी नहीं ली।ये दलितों का अपमान है..
नीतीश - मैं तो पहले ही
कहता था की मोदी को खून पसंद है।
लाल रंग की चटनी लेने से ये सिद्ध हो गया।
आमिर खान - ये देश हरी चटनी खाने लायक नहीं है ,
मैं देश छोड़ना चाहता हूँ।
अनुपम खेर - आमिर खान उस देश चले जायें जहाँ
सिर्फ हरी चटनी मिलती हो।
समोसे वाला- ये बाहर इतना शोर कैसा हो रहा है?
मोदी - छोड़ ना, रोज़ का ड्रामा है इनका,
1 समोसा और दे, लाल चटनी ज्यादा डालना...!!
आंसू तेरे निकलें तो,आंखें
मेरी हों,
दिल तेरा धड़के तो धड़कन
मेरी हो,
खुदा करे दोस्ती हमारी इतनी
गहरी हो,
के सड़क पर लोग तुम्हें पीटें
और गलती मेरी हो......!!
