थॉमस एडिसन और 10,000 प्रयास: महान वैज्ञानिक एडिसन ने बल्ब का आविष्कार करने से पहले लगभग 10,000 बार असफलता का सामना किया। जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मैं 10,000 बार असफल नहीं हुआ, बल्कि मैंने 10,000 ऐसे तरीके खोजे जिनसे बल्ब नहीं बन सकता।"
प्रेरणा: हार न मानना और हर असफलता को एक नया सीखने का अवसर मानना।
