Happy 12:00:00 AM 28 Mar, 2017

एक लडके की अंडो से भरी टोकरी साइकिल के पत्थर से टकराने से टूट गयी!
भीड़ ईक्कठी हुई और सब चिल्लाने लगे, देख कर चलो भाई, कितनी गंदगी कर दी!!

तभी एक काका ने भीड़ से कहा, इतना चिल्लाने से अछा है, ये सोचो इसका मालिक इसकी क्या हालत करेगा, इसकी पगार मे से पैसे काट लेगा,
इसकी कुछ मदद करो,
ये लो, मेरी तरफ़ से 10रू..

सभी ने सुहानुभुती दिखाते हुए 10-10रू दिये,
लडका बहुत खुश हुआ क्यूकि मिली हुई रकम अंडो की कींमत से बहुत ज्यादा थी!!

सभी के चले जाने के बाद एक व्यक्ति ने उस लडके से कहा, अगर काका ना होते तो तू अपने मालिक को क्या जवाब देता??

लड़का- वो काका ही मेरा मालिक है और वो बनिया है

बनिये का दिमाग- दो धारी तलवार!!

Related to this Post: