ADMIN 10:40:26 PM 11 Mar, 2016

रोज तारीख बदलती. है,
रोज. दिन. बदलते. हैं....
रोज. अपनी. उमर. भी बदलती. है.....
रोज. समय. भी बदलता. है...
हमारे नजरिये भी वक्त के साथ. बदलते. हैं.....
बस एक. ही. चीज. है. जो नहीं. बदलती...
और वो हैं "हम खुद"....

और बस इसी वजह से हमें लगता है. कि. अब "जमाना" बदल गया. है........

किसी शायर ने खूब कहा है,,

रहने दे आसमा. ज़मीन कि तलाश. ना कर,,
सब कुछ। यही। है, कही और तलाश ना कर.,

हर आरज़ू पूरी हो, तो जीने का क्या मज़ा,,,
जीने के लिए बस। एक खूबसूरत वजह। कि तलाश कर,,,

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,,
अपने अपने हिस्से की "दोस्ती निभाएंगे,,

बहुत अच्छा लगेगा ज़िन्दगी का ये सफ़र,,,
आप वहा से याद करना, हम यहाँ से मुस्कुराएंगे,,,

क्या भरोसा है. जिंदगी का ,
इंसान. बुलबुला. है पानी का ,

जी रहे है कपडे बदल बदल कर ,,
एक दिन एक " कपडे " में ले जायेंगे " कंधे " बदल बदल कर.....
परिवर्तन जरूरी हैं....

Related to this Post: