shaan 12:00:00 AM 26 Jul, 2017

आज सुबह मेरे पड़ोस में रहने वाले बंगाली बाबू मेरे घर आये और बोले, "
आज हमारे घर भोजन है। आप भी आइएगा।"

मैंने भी माँ से कह दिया कि मेरा खाना मत बनाना।
11 बजे मैं पहुँच गया बंगाली बाबू के घर पर।

वहाँ 4-5 बंगाली ढोलक बाजा लिए वहाँ मौजूद थे,
दोपहर 2 बजे तक साले न जाने क्या क्या गाते रहे।

फिर बंगाली बाबू खडे होकर बोले, "आज का भोजन समाप्त हुए,
कोल फिर भोजन है टाईम से आ जाना। आपका बहुत बहुत धोन्यबाद।"

साले के भजन के चक्कर मुझे भोजन नहीं मिला।

Related to this Post: