Kapil 12:00:00 AM 01 May, 2017

हाँ थोड़ा थक गया हूँ दूर निकलना छोड दिया
पर ऐसा नही कि मैंने चलना छोड़ दिया.....
फासले अक्सर रिश्तो में दूरी बढ़ा देते हैं
पर ये नही कि मैंने दोस्तों से मिलना छोड दिया.....
हां जरा अकेला हूँ दुनिया की भीड मे
पर ऐसा नही है कि मैंने दोस्ताना छोड दिया.....
याद तुम्हें करता हूं दोस्त और परवाह भी
बस कितनी करता हूं , ये बताना छोड़ दिया........

Related to this Post: