Reena 12:00:00 AM 04 Apr, 2018

मोहब्बत की बेड़ियों से तुझे आजाद कर दिया
तू देख़ मेरी बर्बादी को, मैंने आबाद कर दिया।
.
न झुकने दिया तुझे, और न टूटने दिया ख़ुद को
अपनी ही कमजोरी को, मैंने फौलाद कर दिया।
.
फ़ना होना तो लाज़िम हैं, इश्क़ के सौदाग़रों का
हारकर मैंने मोहब्बत को ज़िन्दाबाद कर दिया।

Related to this Post: