Home
Forum
Login
arman
12:00:00 AM 05 Jun, 2017
नहीं अब जख़्म कोई ग़हरा चाहिये..
बस तेरी दुआओं का पहरा चाहिये।
Back
Forum
Related to this Post:
#35655 arman
12:00:00 AM 16 Jul, 2017
बजाहिर खूब सोना चाहता हूँ
हक़ीक़त है कि रोना चाहता हूँ
अश्क़ आँखों को नम करते नहीं अब
जख़्म यादों से धोना चाहता हूँ
वक़्त बिखरा गया जिन मोतियों को
उन्हे फिर से पिरोना चाहता हूँ
कभी अपने ही दिल की रहगुजर में
कोई खाली सा कोना चाहता हूँ
नई शुरूआत करने के लिये फिर
कुछ नये बीज बोना चाहता हूँ।
गये जो आत्मविस्मृति की डगर पर
उन्ही में एक होना चाहता हूँ।
भेद प्रायः सभी के खुल चुके हैं
मैं जिन रिश्तों को ढोना चाहता हूँ
नये हों रास्ते मंजिल नई हो
मैं इक सपना सलोना चाहता हूँ।
’अमित’ अभिव्यक्ति की प्यासी जड़ो को
निज अनुभव से भिगोना चाहता हूँ।