हर ख़ुशी मुझ से छूट गयी।
जो तुम मुझ से रूठ गयी।
अब जीता हु बस तेरे इंतज़ार में।
बस दे दो थोड़ा प्यार मुझे।
ये वादा है दूंगा हर कदम साथ तेरा।
बस थाम ले तू हाथ मेरा।
सच कर दूंगा हर ख्वाब तेरा।
चाहे हो जाऊ मैं खुद भी फ़ना।
मैं जीना तुम से सीखा हूं।
मर जाऊंगा तेरे बिना।
तू आजा फिर से पास मेरे।
फिर रख दे दिल पर हाथ मेरे।
मैं फिर से जीना चाहता हुँ।
तुझ को फिर पाना चाहता हुँ।
फिर हसना रोना चाहता हुँ।
तू चल दे बस साथ मेरे।
