दो पागल पागलखाने में घूम रहे थे |
उनको एक कुत्ता दिखाई दिया |
एक पागल फौरन उसके पास पहुंचा और अदब से झुककर कहा ,
आदाब अर्ज करता हूं हाथी साहब |
दूसरे ने कहा , अबे यह हाथी है ?
पहले ने जवाब दिया ,
मुझे भी मालूम है कि यह घोड़ा हैं |
मैं तो यूं ही मजाक कर रहा हूं |
