Afsar 12:00:00 AM 09 May, 2017

एक प्रसिद्ध कहानीकार से संवाददाता ने पूछा -
आपका दिन किस प्रकार गुजरता है |

सुबह छः बजे उठाता हुं

और नहा धोकर टहलने निकल जाता हुं |
फिर आकर नाश्ता करके अखबार पढता हुं |

औ थोडा समय बच्चों के साथ घूमने निकल जाता हुं |

और आकर सो जाता हुं |

यह जो आपकी इतनी सारी कहानियां है
जो इन्हें आप किस समय लिखते हो संवाददाता ने पू्छा |

कहानीकार ने बडे इत्मीनान से उत्तर दिया -
वो में अगले दिन लिखता हुं |

Related to this Post: