Home
Forum
Login
Reena
12:00:00 AM 09 May, 2018
वक्त तो सिर्फ वक्त
पे ही बदलता है,
बस इन्सान ही है
जो किसी भी वक्त
बदल जाता है...
🍁
Back
Forum
Related to this Post:
#1600 ADMIN
12:16:17 PM 12 Jan, 2016
*वक्त मिले तो पढ लेना... आखिर आप भी किसी नेता से ज्यादा देश से प्यार करते हैं !!*
💥 सिर्फ़ एक ग़ाज़ीयाबाद जि़ले में मिडीयम और स्माल इंडस्ट्रीको 15 दिन मे *700 करोड़ का* नुकसान !!
💥 मुंबई को हो रहा रोज़ *325 करोड का* नुकसान !!
💥 ऐसोचेम की रीपोर्ट के हिसाब से पहेले 4 दिन में जो ह्यूमन रिसोर्स लाइनमें बर्बाद हुआ उसकी क़ीमत है *1 लाख 16 हज़ार करोड !!*
💥 *80% भारत 15 दिन से ठप्प !!* इसके नुकसान का आंकलन करना मेरे बसकी बात नहीं !!
💥 L & T ने *14,000 को नॊकरी से निकाला !* कुल वर्क फोर्सका 11% !!
💥 CMIE की रिपोर्टके हिसाबसे नोटबंदी की कीमत *1 लाख 25 हजा़र करोड !!*
💥 राजस्थान इंडस्ट्री को *1 लाख करोड का* नुकसान !!
💥 शेयर मार्केट रोज़ नीचे की ओर जा रहा है !!
💥 ₹ डालर($ )के सामने रिकार्ड नीचे (68.40)पर आ चुका है !! और *$ 75* तक जानेकी संभावना है !!
💥 विदेशी निवेशक पैसे निकाल कर भाग रहे है !!
💥 मिल मालिको ने मज़दूरों को छुट्टी दे दी है !! चिंता यह हॆ, कि वापास वह अनुभवी लेबर न मिल पायेगी शायद !! *मजदूर बने बेरोज़गार !!*
💥 GDP को लेकर सभी संस्थाने अपना आंकलन भारत के लिए कम किया !! डा० मनमोहन सिंह ने कहा *GDP 2% तक गिर सकती है !!*
💥 नोटबंदी छीन रही है *4 लाख नौकरीयां !*
💥 *80 जीवन* अब तक छीन चुका है नोटबंदी !
💥 किसान का रवि फ़सल चौपट करेगा नोटबंदी का फ़ॆसला !!
ये तो सिर्फ चंद आंकडे और आंकलन सपाटी पर आ पाये है !! वक्त के साथ बहुत कुछ सामने आयेगा !!
*अब नोटबंदी के समर्थक बताये की इससे देश में 50 दिन के बाद कितना कालाधन सिस्टम में आयेगा ? और देशकी आम जनता को इससे क्या क्या फायदा होगा ???*
*फर्जी आंकडे या जुमले ही सुना दो !!*
लेकीन याद रहे भारत में *नकदी में कालाधन सिर्फ 6% ही था !!* बाकी विदेश में, प्रोपर्टी में, सोने इत्यादि में निवेशित है !! वो 6% मे से कितना सेटींग से सफेद करवा दीया गया नोटबंदी से !!
*भारत का नया अर्थशास्त्र* - 4 लाख करोड़ पकड़ने के लिए 40 लाख करोड़ का नुकसान !!
पहेनाये गये *फर्जी राष्ट्रवाद* के चश्मे को उतार कर सोचिएगा ज़रूर...
सरकार ने 500 और 1000 के नोट बदलने की बात रखी थी लेकिन तत्कालीन RBI गवर्नर *रघुराम राजन* ने कहा की इससे फायदा कम और नुकसान बहुत ज्यादा है !! इसके बाद ये काम नहीं किया !!
किसी ने ख़ूब कहा है -
*नीम हकीम, ख़तरा- ए- जान !!*