Manji 12:00:00 AM 09 Nov, 2017

पुलिस वाला चौराहे पर चैकिंग कर रहा था,

पुलिस वाला – इस नीले बैग में क्या है ?

पप्पू – बताते हैं ,

पुलिस वाले ने फिर पूछा – अरे क्या है इसमें ?

पप्पू – बताते हैं , बताते हैं

पुलिस वाला उसको जीप में डाल के थाने ले गया,
बम की जाँच कमेटी बुलाई गई

जैसे ही बैग को खोला,

हवलदार – साब इसमें तो बतासे हैं ,

पुलिसवाला – साले इसमें बतासे हैं तो इतनी देर से बोल क्यों नहीं रहा ?

पप्पू –
.
.
.
इत्ती देल से यही तो बता लहा था ती इतमें बताते हैं बताते हैं
पुलिसवाला बेहोश

Related to this Post: