Home
Forum
Login
Aman
12:00:00 AM 11 Feb, 2017
इतिहास गवाह है कि जब भी कोई नया
साल आया हैं,
.
साल भर से ज्यादा नहीं
टीक पाया है ।
Back
Forum
Related to this Post:
#287 ADMIN
05:49:42 PM 11 May, 2016
*इतिहास गवाह है*
*आज से बर्षों पहले चाणक्य ने बिलकुल सही कहा था, "जब गद्दारों की टोली में हाहाकार हो तो समझ लो देश का राजा चरित्रवान और प्रतिभा संपन्न है और राष्ट्र प्रगति पथ पर अग्रसर है!"*
#422 ADMIN
11:55:44 PM 11 Jul, 2016
पायल हज़ारो रूपये में आती है
~
पर पैरो में पहनी जाती है
और.....
बिंदी 1 रूपये में आती है
~
मगर माथे पर सजाई जाती है
~
इसलिए कीमत मायने नहीं रखती
~
उसका कृत्य मायने रखता हैं
~
एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते,
~
और जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते....
~
नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,
~
मिठी बात करने वाले तो चापुलुस भी होते है।
~
इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।
~
और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है...
~
अच्छे मार्ग पर कोई व्यक्ति नही जाता
~
पर बुरे मार्ग पर सभी जाते है......
~
.इसीलिये दारू बेचने वाला कही नही जाता ,
~
पर दूध बेचने वाले को घर ,
गली -गली , कोने- कोने जाना पड़ता है ।
~
और दूघ वाले से बार -बार पूछा जाता है कि पानी तो नही डाला ?
~
पर दारू मे खुद हाथो से पानी मिला-मिला पीते है ।
~
वाह रे दुनियाँ और दुनियाँ की रीत ।
* 🐬 "जो भाग्य में है , वह
भाग कर आएगा,
जो नहीं है , वह
आकर भी भाग जाएगा...!"
जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों, यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!
एक सत्य यह है की :-
"अगर जिन्दगी इतनी अच्छी होती तो हम इस दुनिया में रोते- रोते हुए न आते.....!!
मगर एक मीठा सत्य यह भी है की :-
"अगर यह जिन्दगी बुरी होती तो जाते-जाते लोगों को रुलाकर न जाते....!!
वाह रे मानव तेरा स्वभाव....
.
.
।। लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है ...
पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।।
यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो.
जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर 'भीख' मांगता है..
विचित्र दुनिया का कठोर सत्य..
बारात मे दुल्हे सबसे पीछे
और दुनिया आगे चलती है,
मय्यत मे जनाजा आगे
और दुनिया पीछे चलती है..
यानि दुनिया खुशी मे आगे
और दुख मे पीछे हो जाती है..!
अजब तेरी दुनिया
गज़ब तेरा खेल
मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना
और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना...
🔹नयी सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात!
बेटा कहता बाप से, तेरी क्या औकात!!
🔹पानी आँखों का मरा, मरी शर्म और लाज!
कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज!!
🔹भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास!
बहन पराई हो गयी, साली खासमखास!!
🔹मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश!
बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश!!
🔹बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान!
पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान!!
🔹पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग!
मर जाते फुटपाथ पर, भूखे, प्यासे लोग!!
🔹पहन मुखौटा धरम का, करते दिन भर पाप!
भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप!
अच्छी लगे तो आगे शेयर कीजिए नहीं तो रहने दिजिये। धन्यवाद॥॥॥
#1364 ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
इतिहास गवाह है ....
कि अलार्म बंद करने के बाद जितनी मस्त नींद आती है ...
उतनी तो पूरी रात भर नही आती..😂😂😂😂😋😋
#4286 ADMIN
01:27:34 PM 02 Aug, 2017
इतिहास गवाह है...
हमेशा जवानी का सोलवा साल
*तूफानी* रहता है ....
अभी, सन
*२०००* का *सोलवा साल*
चल रहा है ....
#4763 ADMIN
12:00:00 AM 10 Feb, 2017
इतिहास गवाह है...
हमेशा जवानी का सोलवा साल तूफानी रहता है ....
अभी, सन 2000 का सोलवा साल चल रहा है ....
#5553 LAXDON786
12:00:00 AM 12 Feb, 2017
नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,
मिठी बात करने वाले तो चापलुस भी होते है।
इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।
और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है…
#5591 Aman
12:00:00 AM 12 Feb, 2017
जितनी ज़रूरत आरक्षण की है,
उतनी ही भले लोगों को गर्लफ्रेंड की.
पर इतिहास गवाह है
उन्होंने इसके लिए कभी कोई हिंसक प्रदर्शन नहीं किया.
#5735 Aman
12:00:00 AM 12 Feb, 2017
इतिहास गवाह है..
"अलार्म बंद करने के बाद जितनी अच्छी नींद आती है.,
उतनी अच्छी नींद तो रात में भी नही आती..!!"
#6280 Aman
12:00:00 AM 13 Feb, 2017
इतिहास गवाह है कि लड़कियों ने जब जब शायरी ट्विट की है।।
रिप्लाई में मिर्जा गालिब की आत्माधारी लौंडो की बाढ़ आयी हैं