Afsar 12:00:00 AM 11 May, 2017

संता जी बीमार थे उनको लेकर उनकी
पत्नी डॉक्टर के पास पहुंची।

डॉक्टर ने मरीज की जांच पड़ताल की
और बाहर आकर संता की पत्नी से कहा :-

☝अपने पति को रोजाना पौष्टिक नाश्ता दीजिए।
☝उन्हें हमेशा खुशमिजाज बनाए रखिए।

☝किसी परेशानी पर उनसे बहस मत किया कीजिए।
☝टीवी सीरियल देखना छोड़ दीजिए।

☝नए कपड़ों और गहनों की मांग न करें।
☝और उन्हें बोलने का मौका दे

☝अगर आप साल भर तक ऐसा करेंगी,
तो आपके पति बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।

वहां से लौटते वक्त संता ने अपनी पत्नी से पूछा :
डॉक्टर ने क्या बताया❓

पत्नी :- डॉक्टर ने कहा है कि बचना मुश्किल है…

Related to this Post: