mahboob 12:00:00 AM 11 Oct, 2017

मिल जायेगा हमें भी कोई टूट कर चाहने वाला

अब शहर का शहर तो बेवफा नहीं हो सकता

बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता

तोड़ने वाले के हाथ मे जखम तो आया होता

जब बी देखता वो अपने हाथों को

उसे हमारा ख़याल तो आया होता

प्यार वो हम को बेपनाह कर गये फिर

ज़िनदगीं में हम को तन्नहा कर गये

चाहत थी उनके इश्क में फ़नाह होने की

पर वो लौट कर आने को भी मना कर गये

बड़ी आसानी से दिल लगाये जाते हैं

पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं

ले जाती है मोहब्बत उन राहो पर

जहा दिए नही दिल जलाए जाते हैं

🌹🌹🌹❤❤❤❤

Related to this Post: