Home
Forum
Login
arman
12:00:00 AM 12 Jun, 2017
तेरे ख़त में इश्क़ की गवाही आज भी है,
हर्फ़ धुंधले हो गए हैं मगर स्याही आज भी है।
Back
Forum
Related to this Post:
#1176 ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
एक स्कूल में फंक्शन में ग्रुप फ़ोटो की प्लानिंग हुई.......
😸हेडमास्टर फोटो ग्राफर से:- 20 रुपये बहुत होते है| स्कूल मे 1600 बच्चे है 10-10 रुपये मे फोटो निकालो.
😉हेडमास्टर टीचर से:- फोटो के लिये सभी बच्चों से 30-30 रुपये लेकर आने को बोल दो.
😋टीचर क्लास में :”सुनो बच्चो कल तुम लोगो
का फोटो शूट होगा ,, .
सब लोग अपने अपने घर से Rs.50/- ले कर आना ,,
.
.
शरारती बच्चा :😠 “ये सब टीचर लोगो की
मिली भगत होती है ,,
एक फोटो के 20/- रूपये लगते है और हम लोगो से
50_50 रूपये लिए जा रहे है ,, .
.
.
फिर हमारे पैसो से ये सब स्टाफ रूम में
बैठ के समोसा खाएंगे और हम बच्चों को
मिलेगा ठेंगा.
भलाई का तो ज़माना ही नहीं रह गया😠 ,, . .
At home-
😜शरारती बच्चा : “ मम्मी कल स्कूल में ग्रुप
फोटो शूट होना है टीचर ने Rs.100/- रूपये
मंगाए है .. . .
👵माँ : 100 rs!!😧
खुली लूट मचा रखी है इन लोगो ने ,, .. फिर
हमारे पैसो से ये सब ऐश करेंगे.
रुक बेटा में तेरे पप्पा से लेकर देती हूँ …
मम्मी पापा से : 👦अरे सुनते हो बच्चे के स्कूल में फोटो के लिए Rs.200 मांगे है !!”
👻😂😆😆
👉बताओ कैसे ख़त्म होगा भ्रष्टाचार .....?
😷🙈🙉🙊
#9077 TIPU
12:00:00 AM 16 Feb, 2017
पत्नी की रोज रोज की झिक-झिक से परेशान पप्पू अपना सामान
बांधते हुए बोला -: अब तो मैं तेरे साथ एक पल भी नहीं रहूँगा ..
पप्पू रेलवे स्टेशन गया, ओर ट्रेन में चढने
लगा तभी आकाशवाणी हुई
"इसमें मत चढ ,ये पटरी से उतर जायगी "
पप्पू एयर पोर्ट गया
वो प्लेन में चढने लगा कि आवाज आई इसमें मत चढ ये क्रैश
हो जाएगा"
पप्पू ने बस में जाने की सोची के फिर आवाज आई "इसमें मत चढ
ये खाई में गिर जायगी"
पप्पू गुस्से से बोला-:"कौन है यार?"
मेरी किस्मत मेरी तकदीर
हो गयी,
.
.
.
मेरी किस्मत मेरी तकदीर हो गयी,
.
.
.
हमने उनकी याद में इतने ख़त लिखे
कि वह ‘रद्दी’ बेचकर ही अमीर
हो गयी..
#17503 Happy
12:00:00 AM 22 Mar, 2017
Ship Par Jinn - Political Jokes
एक बार मोदी, राहुल और केजरीवाल शिप में बैठ के जा रहे थे,
अचानक एक जिन्न आया और बोला तुम लोग एक एक चीज समुद्र में फेंको अगर मैंने ढूढ़ लिया तो तुमको मार दूँगा, नहीं तो तुम्हारा गुलाम बन जाऊँगा ।
राहुल बाबा ने सुई फेंकी जिन्न ने 2 मिनट में ढूॅढ़ लिया और खलास कर दिया।
केजरीवाल ने अपना एक बाल तोडकर फेंका जिन्न ने उसे भी ढूढ़ लिया और केजरीवाल भी ख़तम।
मोदी ने भी कुछ फेंका जिन्न ने 30 मिनट ढूॅढा, बहुत ढूढा पर कुछ न मिला।
जिन्न ने कहा मेरे बाप मैं आपका गुलाम, फेका क्या था।
मोदी बोले - बेटे मैं तेरा बाप हूँ
"डिस्प्रिन " की गोली फेंकी थी ,
तेरे जैसे 10 भी मिलकर नहीं ढूढ़ पायेंगे ।
अब चल दिल्ली बहुत काम करना है देश का ।।
#21880 Afsar
12:00:00 AM 13 May, 2017
इस कदर छाई है दिल और दिमाग पर तेरी याद की आंधी
इस तूफ़ान में उड़ कर भी तेरे पास क्यों नहीं आ पाती?
इस कदर छाई है तन बदन पर तुझसे मिलने की प्यास
इस प्यास में तड़प कर भी तुझमें खो क्यों नहीं पाती?
बस आ...कि अब तुझ बिन कोई भी मुझे संभाल नहीं सकता
गंगा की वेगवती लहरें शिव की बलिष्ठ जटाएं चाहती हैं
बस आ..कि अब तो आंखें बहुत प्यासी हैं...और....
तेरे दर्शनों के सिवा अब कुछ भी इस प्यास को बुझा नहीं सकता.
तेरी बाँहों के झूले में झूल जाऊं
तेरी आँखों की नमीं में घुल जाऊं
तेरे हाथों की छूअन से पिघल जाऊं
तेरे गर्म सांसो की आँच में जल जाऊं...
तब हाँ...तब....
तब मेरे बदन की सब गिरहें खुल जायेंगी
और मैं तेरी बाँहों में और भी हल्की हो जाऊँगी
एक नशा सा हावी होगा मेरी रग रग में
और मैं एक तितली की तरह
रंगों में सराबोर हो कर आकाश में उड़ जाऊँगी.
चाहे जब मुझे आकाश में उड़ाना, पर मुझे अपनी चाहत में बांधे रखना
ताकी तेरे बंधनों में बंध कर जी सकूँ, उड़ने का सुख पहचान सकूँ
मुझे प्यासी ही रखना, ताकी तेरे लिए हमेशां प्यासी रह सकूँ
मरते दम तक इस प्यास को जी सकूँ, और इसी प्यास में मर सकूँ
अजीब ही बनाया है मालिक ने मुझे
पास लाकर भी दूर ही रखा है तुझसे...
वो ही जानता है इसका राज़.
शायद इस लिए की मिलने की खुशबू तो पल दो पल की , और फिर ख़त्म....
पर जुदाई की तड़प रहती है बरकरार, पल पल और हर दम...
इसी तड़प और इसी प्यार में जी रही हूँ मैं...
हर पल, हर दिन....
तुझसे मिलने की आस में, इंतज़ार में, गुम हूँ मेरे हमदम.
#33482 arman
12:00:00 AM 14 Jul, 2017
तेरे ख़त में इश्क़ की गवाही आज भी है,
हर्फ़ धुंधले हो गए हैं मगर स्याही आज भी है।
#40313 Afsar
12:00:00 AM 28 Jul, 2017
परवाह नहीं चाहे जमाना कितना भी खिलाफ हो,
चलूँगा उसी राह पर जो सीधी और साफ हो।
मेरी आवाज को महफूज कर लो.. मेरे दोस्त
मेरे बाद बहुत सन्नाटा होगा.. तुम्हारी महफ़िल में।
कभी शाम होने के बाद.. मेरे दिल में आकर देखना,
खयालों की महफिल सजी होती है
और जिक्र सिर्फ तुम्हारा होता है।
सवर रही है अब वो किसी और के लिए..
पर मैं बिखर रहा हूँ आज भी उसी के लिए।
शतरंज मे वज़ीर और ज़िंदगी मे ज़मीर,
अगर मर जाए तो समझिए खेल ख़त्म।
मोहब्बत और मुकद्दर में बरसों से जिद का रिश्ता है,
मोहब्बत जब भी होती है तो मुकद्दर रूठ ही जाता है।
आसानी से जो कोई मिल जाए तो वो किस्मत की बात है,
सूली पर चढ़कर भी जो ना मिले उसे मोहब्बत कहते है!!
हम तो पागल है जो शायरी में ही दिल की बात कह देते है..
लोग तो गीता पे हाथ रखके भी सच नहीं बोलते।
तेरा नाम लूँ जुबां से तेरे आगे ये सिर झुका दूँ,
मेरा इश्क़ कह रहा है, मैं तुझे खुदा बना दूँ।
हश्र-ऐ-मोहब्बत और अंजाम अब ख़ुदा जाने
तुझ से मिलकर मिट जाना ही मेरा वजूद था।
#40344 arman
12:00:00 AM 28 Jul, 2017
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए। 🌱
माना कि बहुत कीमती है वक़्त तेरा,
मगर.. हम भी नवाब हैं बार-बार नहीं मिलेंगे।
खेलना अच्छा नहीं किसी के नाज़ुक दिल से..
दर्द जान जाओगे.. जब कोई खेलेगा तुम्हारे दिल से।
ख़ुदा बदल न सका आदमी को आज भी यारो,
और अब तक आदमी ने सैकड़ों ख़ुदा बदले।
तुम अच्छे हो तो बेहतर, तुम बुरे हो- तो भी कबूल,
हम मिज़ाज-ऐ-दोस्ती में ऐब-ऐ-दोस्त नहीं देखा करते।
मैं ख्वाहिश बन जाऊँ, और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर।
शतरंज मे वज़ीर और ज़िंदगी मे ज़मीर,
अगर मर जाए तो समझिए खेल ख़त्म।
अब इस से ज्यादा क्या नरमी बरतू
दिल के ज़ख्मो को छुया है तेरे गालों की तरह। 🌹
हुस्न भी तेरा, अदाएं भी तेरी, नखरे भी तेरे,
शोखियाँ भी तेरी, कम से कम इश्क़ तो मेरा रहने दे।
लोग कहते हैं
किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी
नहीं होती है।