Home
Forum
Login
Afsar
12:00:00 AM 13 Jun, 2017
तेरी याद से शुरू होती है मेरी हर सुबह,
फिर ये कैसे कह दूँ कि मेरा दिन खराब है।
Back
Forum
Related to this Post:
#81 ADMIN
03:17:24 PM 11 Mar, 2016
"बेताब से रहते हे तेरी याद मे अक्सर
रात भर नही सोते तेरी याद मे अक्सर
जिस्म मे दर्द का बहाना सा बना के
हम टूट के रोते हे तेरी याद मे अक्सर
😭😭😭😭
#340 ADMIN
08:20:42 PM 11 Jun, 2016
हरिवंशराय बच्चन जी की एक खूबसूरत कविता,,
_"रब" ने. नवाजा हमें. जिंदगी. देकर;_
_और. हम. "शौहरत" मांगते रह गये;_
_जिंदगी गुजार दी शौहरत. के पीछे;_
_फिर जीने की "मौहलत" मांगते रह गये।_
_ये कफन , ये. जनाज़े, ये "कब्र" सिर्फ. बातें हैं. मेरे दोस्त,,,_
_वरना मर तो इंसान तभी जाता है जब याद करने वाला कोई ना. हो...!!_
_ये समंदर भी. तेरी तरह. खुदगर्ज़ निकला,_
_ज़िंदा. थे. तो. तैरने. न. दिया. और मर. गए तो डूबने. न. दिया . ._
_क्या. बात करे इस दुनिया. की_
_"हर. शख्स. के अपने. अफसाने. हे"_
_जो सामने. हे. उसे लोग. बुरा कहते. हे,_
_जिसको. देखा. नहीं उसे सब "खुदा". कहते. है.l
#422 ADMIN
11:55:44 PM 11 Jul, 2016
पायल हज़ारो रूपये में आती है
~
पर पैरो में पहनी जाती है
और.....
बिंदी 1 रूपये में आती है
~
मगर माथे पर सजाई जाती है
~
इसलिए कीमत मायने नहीं रखती
~
उसका कृत्य मायने रखता हैं
~
एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते,
~
और जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते....
~
नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,
~
मिठी बात करने वाले तो चापुलुस भी होते है।
~
इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।
~
और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है...
~
अच्छे मार्ग पर कोई व्यक्ति नही जाता
~
पर बुरे मार्ग पर सभी जाते है......
~
.इसीलिये दारू बेचने वाला कही नही जाता ,
~
पर दूध बेचने वाले को घर ,
गली -गली , कोने- कोने जाना पड़ता है ।
~
और दूघ वाले से बार -बार पूछा जाता है कि पानी तो नही डाला ?
~
पर दारू मे खुद हाथो से पानी मिला-मिला पीते है ।
~
वाह रे दुनियाँ और दुनियाँ की रीत ।
* 🐬 "जो भाग्य में है , वह
भाग कर आएगा,
जो नहीं है , वह
आकर भी भाग जाएगा...!"
जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों, यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!
एक सत्य यह है की :-
"अगर जिन्दगी इतनी अच्छी होती तो हम इस दुनिया में रोते- रोते हुए न आते.....!!
मगर एक मीठा सत्य यह भी है की :-
"अगर यह जिन्दगी बुरी होती तो जाते-जाते लोगों को रुलाकर न जाते....!!
वाह रे मानव तेरा स्वभाव....
.
.
।। लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है ...
पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।।
यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो.
जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर 'भीख' मांगता है..
विचित्र दुनिया का कठोर सत्य..
बारात मे दुल्हे सबसे पीछे
और दुनिया आगे चलती है,
मय्यत मे जनाजा आगे
और दुनिया पीछे चलती है..
यानि दुनिया खुशी मे आगे
और दुख मे पीछे हो जाती है..!
अजब तेरी दुनिया
गज़ब तेरा खेल
मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना
और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना...
🔹नयी सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात!
बेटा कहता बाप से, तेरी क्या औकात!!
🔹पानी आँखों का मरा, मरी शर्म और लाज!
कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज!!
🔹भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास!
बहन पराई हो गयी, साली खासमखास!!
🔹मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश!
बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश!!
🔹बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान!
पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान!!
🔹पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग!
मर जाते फुटपाथ पर, भूखे, प्यासे लोग!!
🔹पहन मुखौटा धरम का, करते दिन भर पाप!
भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप!
अच्छी लगे तो आगे शेयर कीजिए नहीं तो रहने दिजिये। धन्यवाद॥॥॥
#436 ADMIN
06:39:52 AM 11 Aug, 2016
तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया हमने ,
तेरे प्यार का हर क़र्ज़ अदा किया हमने ,
मत सोच के हम भूल गए है तुझे ,
आज भी खुदा से पहले याद किया है तुझे
#763 ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये ..
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये
कई बार पुकारा इस दिल मैं तुम्हें
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये
#772 ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये ..
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये
कई बार पुकारा इस दिल मैं तुम्हें
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये
#774 ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!
#779 ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!
#1426 ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
एक लड़का एक लड़की को छेड़ रहा था ,
लड़की ने उसे कहा-क्या प्रॉब्लम है,
बुलाऊ पुलिस को . . ?
लड़के ने कहा -
पुलिस को बुलाएगी .
बुला पुलिस को ,
तेरी जेसी बहोत देखी है मैंने . .
और उसने उस पर बन्दुक तान दी ,
वो लड़की रोने लग गयी . ?
पास में बहुत सारी भीड़ इकठ्ठी हो गयी ,
सब तमाशा देख रहे थे ,
इतने में जो लड़के ने कहा उसे सुनकर सब
ताज्जुब में पड़ गए ,
शर्म के मारे किसी का सर नही उठा .
लड़के ने कहा -
बचाने नही आओगे इसे . ?
क्या इतनी भीड़ में किसी की हिम्मत नही ,
की इस लड़की को बचा सके ,
कल जब इंडिया गेट पर इसकी लाश
पड़ी होगी ,
तब जनाजे में बहोत भीड़ होगी .
इसकी जगह आपकी कोई बहन होती ,
तो क्या आप ऐसे ही खड़े
तमाशा देखते . ?
क्या इस लड़की की मौत पर
सिर्फ न्यूज़ पेपर पर हेड लाइन ही काफी है क्या . ?
क्या यही है हमारा देश ,
यही है हमारे देश के युवा . ?
मर जाना चाहिए तुमको . .
की तुम अपनी बहन बेटियो के हिफाजत नही कर सकते . ?
सबको अपने फेसबुक प्रोफाइल पर तिरंगे या देशभक्ति की पिक्चर लगाने का शौक है .
लेकिन कोई उसकी
मर्यादा का ध्यान नही देता ,
ये लड़की मर रही है तुम
लोग तमाशा देख रहे हो . ?
फिर उस लड़के ने कहा -
इस लड़की जेसी मेरी बहन थी .
मार डाला . दरिंदो ने,
तुम लोगो की हैवानियत ने .
सब ऐसे ही तमाशा देखते रह गए , किसी ने उसकी मदद नही की . ?
अब यही होगा तुम लोगो के साथ ,
फिर देखना तमाशा . ?
फिर उस लड़के ने उस लड़की से माफ़ी मागते हुए कहा -
बहन माफ़ करना ,
मेरा आपका दिल दुखाने का इरादा
नही था .
शायद मेरे इस प्रयास से इन लोगो की
अंतरात्मा जाग जाए .?
उस लड़की ने वापस कहा -
भैया आपको मेरा सलाम ,
काश सब ऐसे होते तो आपकी बहन आज जिन्दा होती ,
आज से आप मेरे भाई हो .
Tumko Tumari Sister Ki Kasam Apke Pass Jitne
Group He Us Sab Group Me Send Kare sory yaar muje bhi kasam di gayi he.....
I love my sister
#1516 ADMIN
05:30:00 AM 01 Jan, 1970
हमसे रूठ जाने की खता कब तक याद करोगे
हम मर जाएंगे तेरी याद में तो याद करोगे
फिर ना हम यहाँ लोट कर आएगें
रो–रोकर मिलने की फरियाद करोगे……..