Aman 12:00:00 AM 14 Feb, 2017

संता ने अपने बॉस को फोन किया -

सर, मैं आज ऑफिस नहीं आ पाऊंगा। मेरी तबियत ठीक नहीं है। सारा बदन दुख रहा है।
.
.
.
बॉस - देखो संता, आज तुम्हें आना तो पड़ेगा । तुम चाहो तो तबियत ठीक करने के लिए मेरा तरीका आजमा सकते हो।

ऐसी हालत में मैं तो अपनी बीबी से सारे बदन की मालिश करवाता हूं और थोड़ी देर में सारा दर्द गायब । समझे ।
.
.
दो घंटे बाद संता ने बॉस को फिर फोन किया - आपने बिलकुल ठीक कहा था

सर। आपने जैसे कहा मैंने वैसे ही किया और अब मैं बिलकुल तरोताजा महसूस कर रहा हूं।

मैं बस थोड़ी ही देर में ऑफिस पहुंचता हूं। ...... और हां सर ...... आपका घर वाकई बहुत खूबसूरत है .

Related to this Post: