Aman 12:00:00 AM 14 Feb, 2017

एकभिखारी एक धनी व्यक्ति के कार के पास आ कर बोला : कुछ खाने को दे दो
आदमी - मैं तुम्हें बियर दूंगा !!!
भिखारी- मै शराब नही पीता..
आदमी - अच्छा ,सिगरेट ले लो भिखारी - मै सिगरेट नहीं पीता

आदमी- अच्छा,चलो तुम्हें कसीनो ले चलता हूँ ..

भिखारी - मै जुआ नहीं खेलता आदमी ; लो मेरी कार ले जाओ

भिखारी : मुझे कार चलाना नही आता है .

आदमी - तुम्हें गर्लफ्रेंड दिलवाता हूँ

भिखारी - मै सिर्फ अपनी पत्नी से प्यार करता हूँ ।

आदमी - ठीक हें, मै खाना दूंगा , पर तुम्हें मेरे घर चलना होगा , मै तम्हें अपनी बीवी से मिलवाना चाहता हूँ ।

भिखारी - क्यों ???

आदमी - वह भी तो देखे की जो आदमी सिगरेट, शराब नहीं पीता,जो आदमी जुआ नहीं खेलता ,

और जो सिर्फ अपनी पत्नी से प्यार करता है उसका क्या हाल होता है ।

Related to this Post: