Rakesh 12:00:00 AM 14 Jun, 2017

कहाँ तक आँख रोएगी कहाँ तक किसका ग़म होगा;
मेरे जैसा यहाँ कोई न कोई रोज़ कम होगा;

तुझे पाने की कोशिश में कुछ इतना रो चुका हूँ मैं;
कि तू मिल भी अगर जाये तो अब मिलने का ग़म होगा;

समंदर की ग़लतफ़हमी से कोई पूछ तो लेता;
ज़मीन का हौसला क्या ऐसे तूफ़ानों से कम होगा;

मोहब्बत नापने का कोई पैमाना नहीं होता;
कहीं तू बढ़ भी सकता है, कहीं तू मुझ से कम होगा।

Related to this Post: