Aman 12:00:00 AM 15 Feb, 2017

पत्नी ने पति को आफिस में फोन कर के पूछा -

"आज लंच में क्या खाया ?"

पति ने झल्ला कर कहा

"तुम्हे बस इतना ही आता है .

क्या खाया , कौन सा सीरियल देखा ,

कौन सा गाना सुना ?"

पत्नी ने कहा -

"ओह माफ करना ,

तो ये बताइये कि मौद्रिक बाजारों में मुद्रा स्फीति के बढ़ते रुझानों को कम से कम हस्तक्षेप के द्वारा ,

काबू में करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक को क्या कदम उठाने चाहियें ?

और वित्त मंत्रालय को विदेशी भुगतान के असुंतलन से निपटने के लिए क्या कदम उठाने चाहियें?"

पति ने थोड़ी देर मौन रहने के बाद कहा

"दाल चावल दही सलाद खाया"

Related to this Post: