TIPU Bareilly@99 12:00:00 AM 15 Feb, 2017

रोजी एक बदसूरत लड़की थी,
उसका कभी कोई बायफ्रेंड
नहीं बना.
जिससे उसे बहुत टेंशन थी . तो वो मदद के लिए
पंडित के पास गयी।
पंडित उसे समझाने के लिए बोला -
रोजी ,इस जन्म में
तो तेरा कल्याण नहीं हो सकता, पर मरने के बाद
तेरी सारी इच्छाएँ पूरी होंगी।
रोजी बहुत खुश हुई और उसने मरने का फैसला किया और पास
के ही फ्लाई ओवर से कूंद गयी,
किस्मत से वो केलो से भरे एक ट्रक में गिरी और बेहोश
हो गयी,
जैसे ही उसे होश आना शुरू हुआ, उसने आस पास हाथ
फिराया ,
मारे ख़ुशी के बड़बड़ाने लगी-
एक एक करके आओ
प्लीज एक एक करके....

Related to this Post: