एक आदमी हार्डवेयर की दुकान पर जाता है !
आदमी - अंगूर हैं ...!!!...???
दुकानदार - (आदमी को ऊपर से नीचे तक घूरता है) - नहीं हैं !
आदमी चला जाता है, अगले दिन फिर से आ जाता है !
आदमी - अंगूर हैं ...!!!...???
दुकानदार -(फिर घूरता है) - हम अंगूर नहीं रखते, ये हार्डवेयर की दुकान है !
आदमी फिर चला जाता है और अगले दिन फिर से आ जाता है !
आदमी - अंगूर हैं ...???
दुकानदार को गुस्सा आ जाता है - अबे ! कहा न हम अंगूर नहीं रखते,
यदि फिर से अंगूर मांगे तो नाखून में कीले ठोक दूंगा .....
आदमी फिर से चला जाता है और आश्चर्य अगले दिन फिर से आ जाता है दुकानदार टेंशन में हो जाता है
आदमी - कीलें हैं ...!!!...???
दुकानदार का टेंशन खत्म होता है लेकिन अफ़सोस उस दिन कीलें
नहीं थी... दुकानदार - नहीं, नहीं हैं, खत्म हो गई …… आदमी - ठीक है,
तो फिर एक किलो अंगूर दे दो..
