TIPU Bareilly@99 12:00:00 AM 15 Feb, 2017

एक औरत ने शिकायत की कि उसके सामने वाले मकान में एक आदमी (पप्पू) नंगा होकर नहाता है,

जो कि उसकी खिडकी में से साफ़ साफ़ नजर आता है...

पुलिस आयी और सीधा औरत के घर पहुंची....

पुलिस अधिकारी- "क्या वो आदमी अभी भी बाथरूम में है...?? "

औरत- "जी हाँ वो अभी भी बाथरूम में है और नंगा होकर नहा रहा है..."

पुलिस अधिकारी- "आप मुझे वहाँ ले चलिए जहां से वो आपको नंगा नहाता हुआ दिखता है...."

औरत- (अपने कमरे की खिडकी की तरफ इशारा करते हुए)-

"जी उस खिड़की से दिखाई देता है......"
पुलिस अधिकारी ने उस खिडकी से झाँक कर देखा और बोला-

"पर उसका तो केवल चेहरा दिखाई दे रहा है....?? नंगा कैसे दिख गया वो आपको ??"

औरत- "आप खिडकी के सहारे ये ये बड़ी मेज लगाइए और उसके ऊपर वो स्टूल रखिए

और फिर उसके ऊपर चढ कर देखिये, वो आपको नंगा दिखाई दे जाएगा !

Related to this Post: