एक अंग्रेज पाकिस्तान गया। उसने हवाई अड्डे से लाहौर
शहर जाने के लिए टैक्सी ली।
रास्ते में सुनसान जगह पर ड्राईवर ने टैक्सी रोकी और
उसका सब कुछ लूट लिया, कपड़े भी उतरवा लिए ताकि ज्यादा भाग दौड़ ना कर सके, शोर न मचा सके, उसे वीराने में फेंक दिया।
अंग्रेज शर्म के मारे एक पेड़ के पीछे खड़ा हो कर मदद की उम्मीद करने लगा।
तभी एक पठान उधर से गुजरा तो अंग्रेज ने उसे आवाज लगाई।
पठान - ओहो! ये क्या हुआ लाले दी जान?
अंग्रेज ने सारी बात बताई।
पठान अपना नाड़ा खोलते हुए बोला - यारा, तेरा आज दिन ही खराब है।
