केजरीवाल मोहल्ले की वो आंटी ही है,
जिसके जीवन की उपलब्धि बस ये बातें फैलाना है
कि शर्मा जी के लड़के का गुप्ता जी की लड़की से चक्कर है,
सिंह साब का लड़का सिगरेट पीता है,
श्रीवास्तव जी बेटी कल रात देर से आई थी,
फौजिन के लड़के ने रात सड़क पे बोतल तोड़ दी हाए लेकिन मेरा "पप्पू बड़ा अच्छा है
