TIPU Bareilly@99 12:00:00 AM 16 Feb, 2017

एक बार एक पत्नी किचन में नाश्ता तैयार कर रही थी...

नाश्ते में ब्रेड ऑमलेट था...

जैसे ही पत्नी ने ऑमलेट बनाना शुरू किया एकदम से पति किचन में आया और बोलना शुरू कर दिया....

.अरे आराम से !!

थोड़ा मक्खन और डालो.....हे भगवान् ..

पलटो इसको अब.....अरे ये चिपक रहा है...

पलटो ना इसे ...क्या कर रही हो ??....

पागल हो गई हो क्या ?? नमक डालो थोड़ा

और.....चलो जल्दी से नमक डालो .....

तुम्हे नाश्ता ठीक से बनाना नहीं आता है.....
.
पत्नी का दिमाग खराब हो गया बोली :- भेजा फिर गया है क्या तुम्हारा...

ये मेरा रोज का काम है ..मुझे मत सिखाओ ...आज हो क्या गया है आपको ???
.
.
पति - मुझे कुछ नहीं हुआ है ...मैं तुमको एहसास दिलवाना चाह रहा था

कि जब मैं ड्राइविंग करता हूँ तो मुझे कैसा महसूस होता है

Related to this Post: