arman 12:00:00 AM 16 Jul, 2017

​आज फिर दिल ने कहा आओ भुला दे यादें;
जिंदगी बीत गई और वही यादे-यादें;

जिस तरह आज ही बिछड़े हो बिछड़ने वाले;
जेसे एक उम्र के दुःख याद दिला दे यादें;

काश मुमकिन हो कि इक कागजी कश्ती की तरह;
खुद फरामोशी के दरिया में बहा दे यादें;

वो भी रुत आये कि ए-जुद-फरामोश मेरे;
फूल पते तेरी यादों में बिछा दे यादें;

Related to this Post: