Afsar 12:00:00 AM 16 Jun, 2017

वो मुझसे मेरी खामोशी की वजह पूछता है;
कितना पागल है रात के सनाटे की वजह पूछता है;

वो मुझसे मेरे आँसू की वजह पूछता है;
कितना पागल है बारिश के बरसने की वजह पूछता है;

वो मुझसे मेरी मोहब्बत के बारे में पूछता है;
कितना पागल है खुद अपने बारे में पूछता है;

वो मुझसे मेरी वफ़ा की इंतेहा पूछता है;
कितना पागल है साहिल पे रह कर,
समुद्र की गहराई पूछता है।

Related to this Post: