Aman 12:00:00 AM 17 Feb, 2017

एक दिन बंता अपने बॉस से मिलने उसके ऑफिस में गया!

बंता: सर मैं अन्दर आ सकता हूँ!

बॉस: अरे बंता, आओ... आओ!

बंता: सर कल हमने अपने घर कि पूरी सफाई करनी है

और मेरी बीवी प्रीतो को इस काम के लिए मेरी मदद चाहिए काफी सामान है

जो उठाकर इधर उधर करना है इसलिए मुझे.....?

बॉस: बंता देखो हमारे पास पहले ही स्टाफ की कमी है नहीं... नहीं मैं तुम्हें छुट्टी नहीं दे सकता!

बंता: थैंक्यू सर थैंक्यू मुझे आप पर पूरा भरोसा था!

Related to this Post: