Afsar 12:00:00 AM 17 Jul, 2017

शेर के पर्दे में मैं ने ग़म सुनाया है बहुत,
मर्सिये ने दिल को मेरे भी रुलाया है बहुत;

दी-ओ-कोहसर में रोता हूँ दहाड़े मार-मार,
दिलबरान-ए-शहर ने मुझ को सताया है बहुत;

नहीं होता किसी से दिल गिरिफ़्ता इश्क़ का,
ज़ाहिरा ग़मगीं उसे रहना ख़ुश आया है बहुत!

Related to this Post: