"ना मुस्कुराने को जी चाहता है,
ना आंसू बहाने को जी चाहता है,
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में,
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है|
"सोचता हूं क्या उसे नींद आती होगी,
या मेरी तरह सिर्फ अश्क बहाती होगी!
वो मेरी शक्ल मेरा नाम भुलाने वाली,
अपनी तस्वीर से क्या आंख मिलाती होगी !!"
