TIPU Bareilly@99 12:00:00 AM 18 Feb, 2017

ना मेरी तकदीर का ना सारे जहान का,
मेरे घर में जो कुछ भी है,
दिया हुआ है “श्री राम ” का,

दबी पड़ी है झोपड़ी “श्री राम ” के एहसान से,
भरा पड़ा है घर मेरा “श्री राम ” के सामान से,

रोम-रोम मेरा कर्जदार है,
”श्री राम ” के एहसान का,
मेरे घर में जो कुछ भी है,
दिया हुआ है “श्री राम ” का !!


जय श्री राम

”जय श्री राम ”
”हनुमान प्यारे की जय” 🙏🏻

Related to this Post: