Home
Forum
Login
arman
12:00:00 AM 18 Jul, 2017
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त;
वरना तुझ को याद करने की खता हम बार-बार न करते!
Back
Forum
Related to this Post:
#80 ADMIN
03:16:13 PM 11 Mar, 2016
*एक बार संख्या 9 ने 8 को थप्पड़ मारा*
*8 रोने लगा...*
*पूछा मुझे क्यों मारा..?*
*9 बोला...*
*मैं बड़ा हु इसीलए मारा..*
*सुनते ही 8 ने 7 को मारा*
*और 9 वाली बात दोहरा दी*
*7 ने 6 को..*
*6 ने 5 को..*
*5 ने 4 को..*
*4 ने 3 को..*
*3 ने 2 को..*
*2 ने 1 को..*
*अब 1 किसको मारे*
*1 के निचे तो 0 था !*
*1 ने उसे मारा नही*ं
*बल्कि प्यार से उठाया*
*और उसे अपनी बगल में*
*बैठा लिया*
*जैसे ही बैठाया...*
*उसकी ताक़त 10 हो गयी..!*
*और 9 की हालत खराब हो गई.*
*जिन्दगीं में किसी का साथ काफी हैं,*
*कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,*
*दूर हो या पास...क्या फर्क पड़ता हैं,*
*"अनमोल रिश्तों"*
*का तो बस "एहसास" ही काफी ह*ैं !
*बहुत ही खूबसूरत लाईनें..*
*किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये*,
*कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नही* *लाता..*!
*डरिये वक़्त की मार से,*
*बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता..*!
*अकल कितनी भी तेज ह़ो,*
*नसीब के बिना नही जीत सकती..*
*बीरबल अकलमंद होने के बावजूद,*
*कभी बादशाह नही बन सका...!!"*
*"ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो,*
*ना ही तुम अपने कंधे पर सर*
*रखकर रो सकते हो* !
*एक दूसरे के लिये जीने का नाम* *ही जिंदगी है! इसलिये वक़्त उन्हें दो जो*
*तुम्हे चाहते हों दिल से!*
*रिश्ते पैसो के मोहताज़ नहीं होते* *क्योकिकुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते पर*
*जीवन अमीर जरूर बना देते है* "
*आपके पास मारुति हो या बीएमडब्ल्यू* -
*सड़क वही रहेगी* |
*आप टाइटन पहने या रोलेक्स* -
*समय वही रहेगा* |
*आपके पास मोबाइल एप्पल का हो या सेमसंग* -
*आपको कॉल करने वाले लोग नहीं बदलेंग*े |
*आप इकॉनामी क्लास में सफर करे*ं
*या बिज़नस में* -
*आपका समय तो उतना ही लगेगा* |
*भव्य जीवन की लालसा रखने या जीने में कोई बुराई नहीं हैं, लेकिन सावधान रहे क्योंकि आवश्यकताएँ पूरी हो सकती है, तृष्णा नहीं* |
*एक सत्य ये भी है कि*
*धनवानो का आधा धन*
*तो ये जताने में चला जाता है*
*की वे भी धनवान है*
*कमाई छोटी या बड़ी हो*
*सकती है*....
*पर रोटी की साईज़ लगभग*
*सब घर में एक जैसी ही होती है।*
: *शानदार बात*
*बदला लेने में क्या मजा है*
*मजा तो तब है जब तुम*
*सामने वाले को बदल डालो..*||
*इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,*
*और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...*
#101 ADMIN
02:54:12 AM 11 Apr, 2016
पवित्र_ह्रदय_और_सच्ची_भावना
यह एक सत्य कहानी है धैर्य से पढ़ें डा. मार्क एक प्रसिद्ध कैंसर स्पैश्लिस्ट हैं, एक बार किसी सम्मेलन में भाग लेने लिए किसी दूर के शहर जा रहे थे। वहां उनको उनकी नई मैडिकल रिसर्च के महान कार्य के लिए पुरुस्कृत किया जाना था। वे बड़े उत्साहित थे व जल्दी से जल्दी वहां पहुंचना चाहते थे। उन्होंने इस शोध के लिए बहुत मेहनत की थी। बड़ा उतावलापन था, उनका उस पुरुस्कार को पाने के लिए।
उड़ने के लगभग दो घण्टे बाद उनके जहाज़ में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण उनके हवाई जहाज को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। डा. मार्क को लगा कि वे अपने सम्मेलन में सही समय पर नहीं पहुंच पाएंगे, इसलिए उन्होंने स्थानीय कर्मचारियों से रास्ता पता किया और एक टैक्सी कर ली, सम्मेलन वाले शहर जाने के लिए। उनको पता था की अगली प्लाईट 10 घण्टे बाद है। टैक्सी तो मिली लेकिन ड्राइवर के बिना इसलिए उन्होंने खुद ही टैक्सी चलाने का निर्णय लिया।
जैसे ही उन्होंने यात्रा शुरु की कुछ देर बाद बहुत तेज, आंधी-तूफान शुरु हो गया। रास्ता लगभग दिखना बंद सा हो गया। इस आपा-धापी में वे गलत रास्ते की ओर मुड़ गए। लगभग दो घंटे भटकने के बाद उनको समझ आ गया कि वे रास्ता भटक गए हैं। थक तो वे गए ही थे, भूख भी उन्हें बहुत ज़ोर से लग गई थी। उस सुनसान सड़क पर भोजन की तलाश में वे गाड़ी इधर-उधर चलाने लगे। कुछ दूरी पर उनको एक झोंपड़ी दिखी।
झोंपड़ी के बिल्कुल नजदीक उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी। परेशान से होकर गाड़ी से उतरे और उस छोटे से घर का दरवाज़ा खटखटाया। एक स्त्री ने दरवाज़ा खोला। डा. मार्क ने उन्हें अपनी स्थिति बताई और एक फोन करने की इजाजत मांगी। उस स्त्री ने बताया कि उसके यहां फोन नहीं है। फिर भी उसने उनसे कहा कि आप अंदर आइए और चाय पीजिए। मौसम थोड़ा ठीक हो जाने पर, आगे चले जाना।
भूखे, भीगे और थके हुए डाक्टर ने तुरंत हामी भर दी। उस औरत ने उन्हें बिठाया, बड़े सम्मान के साथ चाय दी व कुछ खाने को दिया। साथ ही उसने कहा, "आइए, खाने से पहले भगवान से प्रार्थना करें और उनका धन्यवाद कर दें।"
डाक्टर उस स्त्री की बात सुन कर मुस्कुरा दिेए और बोले,"मैं इन बातों पर विश्वास नहीं करता। मैं मेहनत पर विश्वास करता हूं। आप अपनी प्रार्थना कर लें।"
टेबल से चाय की चुस्कियां लेते हुए डाक्टर उस स्त्री को देखने लगे जो अपने छोटे से बच्चे के साथ प्रार्थना कर रही थी। उसने कई प्रकार की प्रार्थनाएं की। डाक्टर मार्क को लगा कि हो न हो, इस स्त्री को कुछ समस्या है। जैसे ही वह औरत अपने पूजा के स्थान से उठी, तो डाक्टर ने पूछा,"आपको भगवान से क्या चाहिेए? क्या आपको लगता है कि भगवान आपकी प्रार्थनाएं सुनेंगे?"
उस औरत ने धीमे से उदासी भरी मुस्कुराहट बिखेरते हुए कहा,"ये मेरा लड़का है और इसको एक रोग है जिसका इलाज डाक्टर मार्क नामक व्यक्ति के पास है परंतु मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि मैं उन तक, उनके शहर जा सकूं क्योंकि वे दूर किसी शहर में रहते हैं। यह सच है की कि भगवान ने अभी तक मेरी किसी प्रार्थना का जवाब नहीं दिया किंतु मुझे विश्वास है कि भगवान एक न एक दिन कोई रास्ता बना ही देंगे। वे मेरा विश्वास टूटने नहीं देंगे। वे अवश्य ही मेरे बच्चे का इलाज डा. मार्क से करवा कर इसे स्वस्थ कर देंगे।"
डाक्टर मार्क तो सन्न रह गए। वे कुछ पल बोल ही नहीं पाए। आंखों में आंसू लिए धीरे से बोले,"भगवान बहुत महान हैं।"
(उन्हें सारा घटनाक्रम याद आने लगा। कैसे उन्हें सम्मेलन में जाना था। कैसे उनके जहाज को इस अंजान शहर में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। कैसे टैक्सी के लिए ड्राइवर नहीं मिला और वे तूफान की वजह से रास्ता भटक गए और यहां आ गए।)
वे समझ गए कि यह सब इसलिए नहीं हुआ कि भगवान को केवल इस औरत की प्रार्थना का उत्तर देना था बल्कि भगवान उन्हें भी एक मौका देना चाहते थे कि वे भौतिक जीवन में धन कमाने, प्रतिष्ठा कमाने, इत्यादि से ऊपर उठें और असहाय लोगों की सहायता करें। वे समझ गए की भगवान चाहते हैं कि मैं उन लोगों का इलाज करूं जिनके पास धन तो नहीं है किंतु जिन्हें भगवान पर विश्वास है।
🙏🏻🌹शुभप्रभात 🌹🙏🏻
#140 ADMIN
07:32:50 AM 11 Apr, 2016
डॉक्टर मरीज सेः तुम दिन में
कितनी सिगरेट पिते हो?
मरीजः जी 20
डॉक्टरः देखो अगर मुझसे इलाज
करना हो तो तुम्हे सिगरेट से परहेज
करना होगा, एक काम करो , एक नियम
बना लो, सिर्फ भोजन के बाद ही एक
सिगरेट पियोगे।
मरीज ने डॉक्टर की बात मानकर इलाज शुरू
किया।
कुछ ही महीने बाद मरीज का स्वास्थ एकदम
सुधर गया।
डॉक्टरः देखा मेरे बताये गए परहेज से
तुम्हारा स्वास्थ कितना सुधर गया।
मरीजः लेकिन डॉक्टर साहब दिन में 20
बार भोजन करना भी तो कोई सरल काम
नहीं है।
#142 ADMIN
07:35:25 AM 11 Apr, 2016
*एक बार संख्या 9 ने 8 को थप्पड़ मारा*
*8 रोने लगा...*
*पूछा मुझे क्यों मारा..?*
*9 बोला...*
*मैं बड़ा हु इसीलए मारा..*
*सुनते ही 8 ने 7 को मारा*
*और 9 वाली बात दोहरा दी*
*7 ने 6 को..*
*6 ने 5 को..*
*5 ने 4 को..*
*4 ने 3 को..*
*3 ने 2 को..*
*2 ने 1 को..*
*अब 1 किसको मारे*
*1 के निचे तो 0 था !*
*1 ने उसे मारा नही*ं
*बल्कि प्यार से उठाया*
*और उसे अपनी बगल में*
*बैठा लिया*
*जैसे ही बैठाया...*
*उसकी ताक़त 10 हो गयी..!*
*और 9 की हालत खराब हो गई.*
*जिन्दगीं में किसी का साथ काफी हैं,*
*कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,*
*दूर हो या पास...क्या फर्क पड़ता हैं,*
*"अनमोल रिश्तों"*
*का तो बस "एहसास" ही काफी ह*ैं !
*बहुत ही खूबसूरत लाईनें..*
*किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये*,
*कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नही* *लाता..*!
*डरिये वक़्त की मार से,*
*बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता..*!
*अकल कितनी भी तेज ह़ो,*
*नसीब के बिना नही जीत सकती..*
*बीरबल अकलमंद होने के बावजूद,*
*कभी बादशाह नही बन सका...!!"*
*"ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो,*
*ना ही तुम अपने कंधे पर सर*
*रखकर रो सकते हो* !
*एक दूसरे के लिये जीने का नाम* *ही जिंदगी है! इसलिये वक़्त उन्हें दो जो*
*तुम्हे चाहते हों दिल से!*
*रिश्ते पैसो के मोहताज़ नहीं होते* *क्योकिकुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते पर*
*जीवन अमीर जरूर बना देते है* "
*आपके पास मारुति हो या बीएमडब्ल्यू* -
*सड़क वही रहेगी* |
*आप टाइटन पहने या रोलेक्स* -
*समय वही रहेगा* |
*आपके पास मोबाइल एप्पल का हो या सेमसंग* -
*आपको कॉल करने वाले लोग नहीं बदलेंग*े |
*आप इकॉनामी क्लास में सफर करे*ं
*या बिज़नस में* -
*आपका समय तो उतना ही लगेगा* |
*भव्य जीवन की लालसा रखने या जीने में कोई बुराई नहीं हैं, लेकिन सावधान रहे क्योंकि आवश्यकताएँ पूरी हो सकती है, तृष्णा नहीं* |
*एक सत्य ये भी है कि*
*धनवानो का आधा धन*
*तो ये जताने में चला जाता है*
*की वे भी धनवान है*
*कमाई छोटी या बड़ी हो*
*सकती है*....
*पर रोटी की साईज़ लगभग*
*सब घर में एक जैसी ही होती है।*
: *शानदार बात*
*बदला लेने में क्या मजा है*
*मजा तो तब है जब तुम*
*सामने वाले को बदल डालो..*||
*इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,*
*और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...*
#318 ADMIN
04:15:08 AM 11 Jun, 2016
सातवीं कक्षा में विज्ञानं के गुरूजी ने प्रवेश किया.
गुरूजी ने आते ही बच्चों को कहा - बच्चों आज मैं तुम्हे गर्भावस्था के बारे में पढ़ाऊंगा. लेकिन उस से पहले तुम्हे स्त्री और पुरुष के जननांग और उनकी कार्यप्रणाली समझाऊंगा.
इतने में राजू ने हाथ खड़ा किया.
लेकिन गुरूजी ने ध्यान नहीं दिया
गुरूजी- बच्चों गर्भ धारण करने हेतु स्त्री पुरुष का.....
तभी राजू ने फिर हाथ खड़ा किया और उसको हिलाने लगा.
गुरूजी ने ध्यान दिया, लेकिन कुछ नहीं बोले.
वे आगे पढ़ाने लगे
स्त्री पुरुष के शारीरिक संबंद को सम्भोग...
तभी राजू ने फिर हाथ खड़ा किया
और
इस बार गुरूजी को आवाज़ भी लगाई.
गुरूजी गुरूजी मुझे कुछ कहना है.
गुरूजी- मुझे पता है तुझे समझ नहीं आ रहा होगा,
लेकिन मैं सब समझाऊंगा.
राजू- नहीं गुरूजी वो बात नहीं है.
गुरूजी- फिर क्या बात है ?
राजू- मैं तो ये कह रहा था कि
जिस जिस ने लड़की .चो...... रखी है,
वो खेलने जा सकते है क्या ?
😂😂😂😂😂😂
#345 ADMIN
08:26:15 PM 11 Jun, 2016
*कभी हम भी.. बहुत अमीर हुआ करते थे* *हमारे भी जहाज.. चला करते थे।*
*हवा में.. भी।*
*पानी में.. भी।*
*दो दुर्घटनाएं हुई।*
*सब कुछ.. ख़त्म हो गया।*
*पहली दुर्घटना*
जब क्लास में.. हवाई जहाज उड़ाया।
टीचर के सिर से.. टकराया।
स्कूल से.. निकलने की नौबत आ गई।
बहुत फजीहत हुई।
कसम दिलाई गई।
औऱ जहाज बनाना और.. उडाना सब छूट गया।
*दूसरी दुर्घटना*
बारिश के मौसम में, मां ने.. अठन्नी दी।
चाय के लिए.. दूध लाना था।कोई मेहमान आया था।
हमने अठन्नी.. गली की नाली में तैरते.. अपने जहाज में.. बिठा दी।
तैरते जहाज के साथ.. हम शान से.. चल रहे थे।
ठसक के साथ।
खुशी खुशी।
अचानक..
तेज बहाब आया।
और..
जहाज.. डूब गया।
साथ में.. अठन्नी भी डूब गई।
ढूंढे से ना मिली।
मेहमान बिना चाय पीये चले गये।
फिर..
जमकर.. ठुकाई हुई।
घंटे भर.. मुर्गा बनाया गया।
औऱ हमारा.. पानी में जहाज तैराना भी.. बंद हो गया।
आज जब.. प्लेन औऱ क्रूज के सफर की बातें चलती हैं , तो.. उन दिनों की याद दिलाती हैं।
वो भी क्या जमाना था !
और..
आज के जमाने में..
मेरे बेटी ने...
पंद्रह हजार का मोबाइल गुमाया तो..
मां बोली ~ कोई बात नहीं ! पापा..
दूसरा दिला देंगे।
हमें अठन्नी पर.. मिली सजा याद आ गई।
फिर भी आलम यह है कि.. आज भी.. हमारे सर.. मां-बाप के चरणों में.. श्रद्धा से झुकते हैं।
औऱ हमारे बच्चे.. 'यार पापा ! यार मम्मी !
कहकर.. बात करते हैं।
हम प्रगतिशील से.. प्रगतिवान.. हो गये हैं।
कोई लौटा दे.. मेरे बीते हुए दिन।।
☔🙏
माँ बाप की लाइफ गुजर जाती है *बेटे
की लाइफ बनाने में......*
और बेटा status_ रखता है---
"*My wife is my Life*"
#404 ADMIN
05:13:00 PM 11 Jul, 2016
👴👴👴👴👴👴👴
एक बार केजरीवाल के दरबार मै एक फ़कीर गाना गाने जाता है
फ़कीर बहुत अच्छा गाना गाता है।
केजरीवाल कहते हैं
इसे खूब सारा सोना दे दो।
फ़कीर और अच्छा गाता है।
केजरीवाल कहते हैं
इसे हीरे जवाहरात भी दे दो।
फकीर और अच्छा गाता है।
केजरीवाल कहते हैं
इसे असरफियाँ भी दे दो।
फ़कीर और अच्छा गाता है।
केजरीवाल कहते हैं
इसे खूब सारी ज़मीन भी दे दो।
फ़कीर गाना गा कर घर चला जाता है।
और
अपने बीबी बच्चों से कहता है
आज हमारे मुख्यमंत्री जी ने गाने का खूब सारा इनाम दिया।
हीरे,जवाहरात,सोना,ज़मीन, असरफियाँ बहुत कुछ दिया।
सब बहुत खुश होते हैं
कुछ दिन बीते
फ़कीर को अभी तक मिलने वाला इनाम नही पहुँचा था...
फ़कीरे दरवार में फिर पहुँचा...
कहने लगा
केजरीवाल जी आप के द्वारा दिया गया इनाम मुझे अभी तक नहीं मिला।
केजरीवाल कहते हैं ..,,,
अरे फ़कीर
ये लेन देन की बात क्या करता है।
तू मेरे कानों को खुश करता रहा...
और
मैं तेरे कानों को खुश करता रहा।
😛😝😜😛😝😜😳😳😳
फकीर बेहोश
यही हाल दिल्ली का हैं ।
.
बढिया लगा हो तो जरुर शेयर करे।
#635 ADMIN
07:00:36 PM 11 Nov, 2016
भारत के इतिहास का सबसे बड़ा खेल
दो लोगों ने कैसे सवा सौ करोड़ की जनता को मूर्ख बनाया❓❓❓❓❓❓
क्या मुकेश अंबानी रूपयों के बदलाव के बारे में सबकुछ पहले से ही जानते थे ?
उन्होंने अरबों - खरबों रूपये जियो में लगा दिए और उसे 30 दिसंबर तक फ्री कर दिया ?
और आश्चर्यजनक बात है कि आप 30 दिसंबर तक ही रूपये बदल सकते हैं।
उसके बाद जनवरी 2017 से जियो को पूरा return white money के रूप में मिलेगा। इसको कहते हैं।
एक बड़े बिजनेसमैन का masterstroke या पूरे देश को मूर्ख बनाने वाली एक और शातिर चाल....ये तो वक्त ही बतायेगा।
आपको यह जानकर आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि क्यों रघुराम राजन जैसे ईमानदार,
देशभक्त व्यक्ति को हटाकर उनकी जगह मुकेश अंबानी के बहनोई (जीजा) व Reliance कंपनी के CEO को
बड़ी जल्दबाजी करके Reserve Bank of India का गवर्नर बना दिया गया।
What a game...
कुछ तो देश के बारे में सोचो.......
देशहित में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ..........
#660 ADMIN
08:41:44 AM 11 Dec, 2016
*नए नोट की कुछ ख़ास बातें*
अब नए नोट में GPS होगा,
2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा,
LED डिस्प्ले होगा,
512 mb रैम होगी
1.2 गीगा हर्ट्ज का प्रोसेसर होगा
200 mah बैटरी
चोरी का सायरन होगा
फिंगर प्रिंट सेंसर,
अब नए नोट से कोई घूस लेगा तो
गाँधी जी स्क्रीन से निकलकर लट्ठ मारेंगे
😃😃😂😂😂😂
#661 ADMIN
08:42:40 AM 11 Dec, 2016
📞 हैलो माँ !!
मैं रवि बोल रहा हूँ !!
कैसी हो 👵माँ....??
मैं.... मैं…. ठीक हूँ बेटे ये बताओ तुम और 👸बहू दोनों कैसे हो.....??
हम दोनों ठीक है !!
माँ आपकी बहुत याद आती है !! अच्छा सुनो माँ मैं अगले महीने इंडिया आ रहा हूँ तुम्हें लेने !!
क्या...?? हाँ माँ अब हम सब साथ ही रहेंगे....!!
नीतू कह रही थी 👵माज़ी को ✈ अमेरिका ले आओ वहाँ अकेली बहुत परेशान हो रही होंगी.!!
हैलो सुनरही हो 👵माँ....??
हाँ हाँ 👮बेटे "बूढ़ी आंखो से खुशी की अश्रुधारा बह निकली" बेटे और बहू का प्यार नस नस में दौड़ने लगा !!
जीवन के सत्तर साल गुजार चुकी सावित्री ने जल्दी से अपने पल्लू से आँसू पोंछे और बेटे से बात करने लगी !!
पूरे दो साल बाद बेटा घर आ रहा था !!
बूढ़ी सावित्री ने मोहल्ले भरमे दौड़ दौड़ कर ये खबर सबको सुना दी !!
सभी खुश थे की चलो बुढ़ापा चैनसे बेटे और बहू के साथ गुजर जाएगा !!
रवि अकेला आया था उसने कहा की माँ हमे जल्दी ही वापिस जाना है इसलिए जो भी 💴💰💵💷 रुपया पैसा किसी से लेना है वो लेकर रखलों और तब तक मे किसी प्रोपेर्टी डीलर से मकान की बात करता हूँ !!
मकान...?? माँ ने पूछा !!
हाँ माँ अब ये मकान बेचना पड़ेगा वरना कौन इसकी देखभाल करेगा !!
हम सबतो अब अमेरिका मे ही रहेंगे बूढ़ी आंखो ने मकान के कोने कोने को ऐसे निहारा जैसे किसी अबोध बच्चे को सहला रही हो !!
आनन फानन और औने-पौने दाम मे रवि ने 💒मकान बेच दिया !!
सावित्री देवी ने वो जरूरी सामान समेटा जिस से उनको बहुत ज्यादा लगाव था !!
👮रवि 🚕टैक्सी मँगवा चुका था !!
एयरपोर्ट पहुँचकर रवि ने कहा,👵”माँ तुम यहाँ बैठो मे अंदर जाकर सामान की जांच और बोर्डिंग और विजा का काम निपटा लेता हूँ" !!
ठीक है बेटे, "सावित्री देवी वही पास की बेंच पर बैठ गई" !!
काफी समय बीत चुका था !!
बाहर बैठी👵 सावित्री देवी बार बार उस दरवाजे की तरफ देख रही थी जिसमे रवि गया था लेकिन अभी तक बाहर नहीं आया !!
शायद अंदर बहुत भीड़ होगी सोचकर👵 बूढ़ी आंखे फिर से टकट की लगाए देखने लगती !!
अंधेरा हो चुका था !!
एयरपोर्ट के बाहरगहमागहमी कम हो चुकी थी।
माजी किस से मिलना है ??
एक💂 कर्मचारी नेवृद्धा से
पूछा....??
"मेरा बेटा अंदर गया था 📧 टिकिट लेने वो मुझे ✈ अमेरिका लेकर जा रहा है",सावित्री देबी ने घबराकर कहा !!
लेकिन अंदर तो कोई पैसेंजर नहीं है अमेरिका जाने वाली ✈ फ्लाइट तो ☀ दोपहर मे ही चली गई !!
क्या नाम था आपके बेटे का....??
कर्मचारी ने सवाल किया.....??
र......रवि सावित्री के चेहरे पे चिंता की लकीरें उभर आई !!
कर्मचारी अंदर गया और कुछ देर बाद बाहर आकर बोला माजी आपका बेटा 👮रवि तो अमेरिका जाने वाली ✈ फ्लाइट से कब का जा चुका !!
“क्या ??
👵वृद्धा कि आखो से💦 आँसुओं का सैलाब फुट पड़ा !!
बूढ़ी👵 माँ का रोम रोम कांप उठा !!
किसी तरह वापिस 💒घर पहुंची जो अब बिक चुका था !!
रात में 💒घर के बाहर चबूतरे पर ही ⛺ सो गई !!🌄
सुबह हुई तो👳दयालु मकान मालिक ने एक कमरा रहने को दे दिया !!
पति की 💴 पेंशन से 💒घर का किराया और खाने का काम चलने लगा !!
समय गुजरने लगा एक दिन मकान मालिक ने वृद्धा से पूछा ??
माजी क्यों नही आप अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ चली जाए अब आपकी उम्र भी बहुत हो गई अकेली कब तक रह पाएँगी !!
हाँ चली तो जाऊँ लेकिन कल को मेरा👮 बेटा आया तो..??
यहाँ फिर कौन उसका ख्याल रखेगा ....??
आखँ से आसू आने लग गए दोस्तों ....!!
माँ बाप का दिल कभी मत दुखाना 👬👫दोस्तों मेरी आपसे ये हाथ जोड़कर विनती है !!
ये पोस्ट को अपने 👬👫👭 दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !!
धन्यवाद आप सबका जो आपने अपना कीमती समय निकाल कर इस पोस्ट को दिया !!
'माँ' तो 'माँ' होती है...!!
••••••••••••••••••••••
Maa Aur PaPa ki lambi Umar ke liye 5 Jno ko send kro Mujhe pata h aap Jarur kroge.