arman 12:00:00 AM 18 Jun, 2017

तेरी एक हँसी पे ये दिल कुर्बान कर जाऊँ,
ऐतराज ना हो
अगर तो तेरा दिल चुरा ले जाऊँ,

ना बहने दुँ कभी इन आँखों से आँसू,
तु कहे तो तेरे सारे सितम सह जाऊँ,

हँसता हुआ रखूँ तेरे लबों को हमेशा,
छू कर जिन्हें वो प्यारी मुस्कान दे जाऊँ,

दिल से लगा के रखूँ तुम्हें,
मन तो करता है तुम्ही में खो जाऊँ,

सुनता ही रहूँ तुम्हारी धड़कनों को,
और अपने दिल की हर बात कह जाऊँ,

गम को कभी करीब ना आने दूँ,
और तुम्हें जिन्दगी की खुशीयाँ तमाम दे जाऊँ..

Related to this Post: