harman 12:00:00 AM 19 Mar, 2017

एक बार घोंचू अपनी पत्नी के साथ पिकनिक पर गया।
एक पानी के तालाब के पास पत्नी ने कहा- यह जगह बहुत सुंदर है, हमें यहीं रुकना चाहिए।
घोंचू बोला- निश्चित ही। हजारों मच्छर गलत नहीं हो सकते।

…………………………………………………
प्रेमिका ने अखबार पढ़ रहे प्रेमी को पीछे से जोरदार घूंसा मारा।
इस पर प्रेमी ने कहा -क्या हुआ, प्रिये ?
प्रेमिका- तुम्हारी शर्ट की जेब में एक कागज मिला था, जिस पर मेरी (लड़की का नाम) लिखा हुआ था।
प्रेमी- अरे नहीं प्रिये, तुम्हें याद है पिछले सप्ताह मैं ट्रेकिंग पर गया था। मैंने घोड़े की सवारी की थी। मेरी उसी घोड़े का नाम है।
अगले दिन प्रेमिका ने फिर जोरदार घूंसा मारा।
प्रेमी- अब क्या हुआ प्रिये?
प्रेमिका - तुम्हारे घोड़े का फोन आया था।

…………………………………………………
एक दिन घोंचू की प्रेमिका घर में अकेली थी और उसे घोंचू की बहुत याद आ रही थी।
प्रेमिका ने सोचा कि अच्छा है घर में कोई नहीं है, मैं घोंचू को फोन कर बुला लेती हूं।
उसने घोंचू को फोन किया... और कहा - आज मैं घर में अकेली हूं, आ जाओ...!
घोंचू बोला - पगली, तू मेरे घर आ जा...,
यहां सब लोग हैं, तेरा मन लगा रहेगा...!

…………………………………………………
एक बार लव गार्डन में एक जोड़ा रोमांटिक अंदाज में बैठा हुआ था। बांहों में बांहें, आंखों में आंखें, सांसों में सांसें।
.....
जब घोंचूजी वहां से निकले, तो उनसे देखा नहीं गया।
बोल ही पड़े- 'देखिए आप लोग ऐसे 'घुल-मिलकर' बैठे हैं। कहिए तो यहां घूमने वाले बच्चों पर क्या असर पड़ेगा।'
प्रेमी महोदय बोले - 'डोंट वरी सर! हम लोग पति-पत्नी हैं।'
घोंचूजी बोले- 'तो फिर घर में जाइए ना।'
प्रेमिका जी बोलीं- 'लेकिन वहां इस तरह बैठने पर इनकी पत्नी और मेरे पति पर क्या असर पड़ेगा?'

…………………………………………………
प्रेमी (प्रेमिका से) - किसी ने सच ही कहा है कि चोरी करोगे, तो जिंदगीभर पछताओगे।
प्रेमिका - सच ही तो है...!
मैंने दो साल पहले तुम्हारा दिल चुराया था, अब पछता रही हूं।

Related to this Post: