harman 12:00:00 AM 19 Mar, 2017

नयी-नयी शादी के बाद दुल्हन ने खाना बनाया तो गलती से खाने में मिर्च थोड़ी ज्यादा डाल दी। पति अजीब किस्म का मुंह बनाकर खाने लगा, तो पत्नी ने पूछा, "क्या खाना अच्छा नहीं बना?" पति: खाना तो बहुत अच्छा बना है। पत्नी: तो फिर आपकी आँखों में आंसू क्यों हैं? पति: अरे, यह तो ख़ुशी के आँसू हैं। पत्नी: अरे, आपने तो खाना खाना ही छोड़ दिया। पति: बस मैं मजबूर हूं, इतनी ख़ुशी बरदाश्त नहीं कर पा रहा।

Related to this Post: