harman 12:00:00 AM 19 Mar, 2017

एक बार एक कंजूस लड़के को एक कंजूस लड़की से प्यार हो गया।
लड़की- जब पापा घर पर नहीं होंगे तो मैं गली में सिक्का फेकूंगी, आवाज सुनकर तुम तुरंत अंदर आ जाना।
कुछ देर बाद लड़की ने सिक्का फेंका... लेकिन लड़का सिक्का फेंकने के एक घंटे बाद आया।
लड़की- इतनी देर कहां लगा दी?
लड़का- वो मैं सिक्का ढूंढ रहा था।
लड़की- पागल, वो तो मैंने धागा बांधकर फेंका था, वापस खींच लिया।

…………………………………………………
तीन युवक एक युवती को प्यार का इजहार कर रहे थे।
पहला युवक - मैं तुम्हारे लिए अपनी जान दे सकता हूं...।
युवती- ...वो तो सब कहते हैं...।
दूसरा युवक- मैं तुम्हारे लिए चांद-तारे तोड़कर ला सकता हूं।
युवती- यह तो बहुत पुराना डॉयलॉग है।
तीसरा युवक- मैं तुम्हारी गाड़ी में रोज एक लीटर पेट्रोल डलवाऊंगा।
युवती आंखों में आंसू के साथ- पागल, इतना चाहते हो मुझे....।

…………………………………………………
एक लड़की ने सिनेमा घर में फोन किया और पूछा- कौन-सी फिल्म चल रही है?
दूसरी तरफ से आवाज आई- स्वीट हार्ट।
लड़की ने गुस्से से कहा- बदतमीज।
उधर से फिर आवाज आई- अगले हफ्ते से।

…………………………………………………
भिखारी - आप सलामत रहें। आप जैसी हूर का नूर बना रहे। आपकी कमर यूं ही बलखाती रहे, जुल्फ यूं ही लहराती रहे। हे स्वप्न सुंदरी, मुझे कुछ दे दीजिए।
युवती - कमाल है। तुम इतने स्मार्ट हो। बातें भी खूब करते हो। फिर यह भीख मांगने का काम कैसे?
भिखारी - क्या करूं? आप जैसी सुंदरी से यदि बिना कारण बात करूं तो पीट जाऊं। इसलिए भीख के बहाने... सुनाता हूं कुड़िए, प्यार के तराने।

…………………………………………………
लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से पूछा- तुम मुझे प्यार करते हो?
ब्वॉयफ्रेंड- हां, करता हूं, बहुत करता हूं।
लड़की- नहीं, तुम नहीं करते।
ब्वॉयफ्रेंड- बहुत प्यार करता हूं, सच्ची।
लड़की- तो फिर तुम मेरी परवाह क्यों नहीं करते?
ब्वॉयफ्रेंड- जानेमन, प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते।

Related to this Post: